रोहित शर्मा की अगुआई वाली टीम इंडिया इस समय टी20 वर्ल्ड कप 2024 में बिजी है. ग्रुप ए में टॉप पर रहते हुए अगले दौर में पहुंची भारतीय टीम ने सुपर 8 में भी अफगानिस्तान को हराकर शानदार शुरुआत की. भारत को खिताब का सबसे बड़ा दावेदार माना जा रहा है. भारतीय टीम ने अपना ग्रुप स्टेज अमेरिका में खेला था, जहां पहली बार टी20 वर्ल्ड कप आयोजित हुआ.
ग्रुप स्टेज के शुरुआती तीन मैच न्यूयॉर्क में और कनाडा के खिलाफ आखिरी ग्रुप फ्लोरिडा में था, जो बारिश के कारण धुल गया. भारत के मुकाबलों में न्यूयॉर्क का स्टेडियम नीले रंग में रंगा नजर आया. आईसीसी ने जिस मकसद के साथ न्यूयॉर्क में भारत के मैच कराए, वो मकसद भी काफी हद तक पूरा हुआ. न्यूयॉर्क की सड़कों पर भी क्रिकेट की चर्चा हुई, मगर आईसीसी के इंतजाम की हकीकत सुन भारतीय फैंस जरूर निराश हो जाएंगे.
कोल्ड फूड का किया इंतजाम
बीसीसीआई अपने प्लेयर्स के खाने का इंतजाम कर रही है. आईसीसी ने टूर्नामेंट में हिस्सा ले रही सभी टीमों के लिए ठंडे खाने का ही इंतजाम किया है. ऐसे में बीसीसीआई ने अपने प्लेयर्स का जिम्मा उठाया. खाने की समस्या में अफगानिस्तान की टीम को भी बारबडोस में जूझना पड़ा था. आईसीसी के खाने में अफगान टीम को हलाल फूड नहीं मिला था. जिस वजह से उन्हें खुद ही अपना खाना बनाना पड़ा था.
ये भी पढ़ें :-