T20 World Cup 2024: संदीप लामिछाने को वीजा ना मिलने के विरोध में सड़क पर उतरे हजारों फैंस, भारी पुलिस फोर्स के बावजूद हुआ हंगामा, Video

T20 World Cup 2024: संदीप लामिछाने को वीजा ना मिलने के विरोध में सड़क पर उतरे हजारों फैंस, भारी पुलिस फोर्स के बावजूद हुआ हंगामा, Video
संदीप लामिछाने को वीजा देने की मांग

Highlights:

T20 World Cup 2024: संदीप लामिछाने का वीजा आवेदन खारिज

T20 World Cup 2024: फैंस की लामिछाने को वीजा देने की मांग

नेपाल के स्‍टार क्रिकेटर संदीप लामिछाने को टी20 वर्ल्‍ड कप के लिए अभी तक वीजा ना मिलने पर बवाल मच गया है. हजारों की संख्‍या में लोग सड़कों पर उतर आए और जमकर हंगामा किया. टी20 वर्ल्‍ड कप एक से 29 जून के बीच अमेरिका और वेस्‍टइंडीज की मेजबानी में खेला जाना है, मगर लामिछाने को अभी तक वीजा नहीं मिल पाया है, ऐसे में उनका वर्ल्‍ड कप में खेलना मुश्किल लग रहा है. 

 

दरअसल लामिछाने पर रेप केस के आरोप में बैन लगा था. उन्‍हें जेल भी हुई थी. उन्‍हें आठ साल की सजा सुनाई गई थी. हालांकि इसके बाद उन्‍होंने हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया, जिसके बाद वो बरी हो गए. बरी होने के बाद लामिछाने के टी20 वर्ल्‍ड कप खेलने की संभावना बढ़ गई थी, मगर वो अभी तक वीजा हासिल नहीं कर पाए हैं.  उन्‍होंने वीजा के लिए आवेदन किया, जिसे खारिज कर दिया गया.

 

फैंस का सड़क पर हंगामा 

 

लामिछाने का वीजा आवेदन खारिज होने के बाद नेपाल के फैंस ने सड़क पर उतरकर हंगामा किया और उन्‍हें वीजा देने की मांग की. इस दौरान भारी पुलिस फोर्स भी मौजूद थी, इसके बाद फैंस ने सड़क पर हंगामा किया. जैसे जैसे वर्ल्‍ड कप की तारीख करीब आ रही है, लामिछाने के खेलने की संभावना भी कम होती जा रही है. हालांकि बीते दिनों नेपाल क्रिकेट बोर्ड के अध्‍यक्ष चतुर बहादुर ने उम्‍मीद जताई थी कि उन्‍हें अभी भी लामिछाने को वीजा मिलने की उम्‍मीद है और अब सरकार ही इस मामले में मदद कर सकती है.

 

किसी दूसरे खिलाड़ी को भेज सकता है नेपाल

 

अगर लामिछाने को वीजा नहीं मिलता है तो नेपाल एक अन्‍य खिलाड़ी भेजेगा. जिसकी मंजूरी आईसीसी दे चुका है. नेपाल ने आईसीसी को 14 सदस्यीय फाइनल स्‍क्‍वॉड दी है और संदीप या एक खिलाड़ी के बारे में बताया है. नेपाल की टीम बांग्‍लादेश, नेदरलैंड्स, साउथ अफ्रीका और श्रीलंका के साथ ग्रुप डी में है. नेदरलैंड्स के खिलाफ चार जून को नेपाल की टीम वर्ल्‍ड कप में अभियान का आगाज करेगी. 

 

ये भी पढ़ें:

T20 World Cup 2024: रोहित शर्मा समेत सात भारतीय खिलाड़ियों को मिली ICC की बेशकीमती कैप, वर्ल्‍ड कप से पहले न्‍यूयॉर्क में सजा सिर पर 'ताज'

Ind vs Pak मैच पर ISIS के आतंकी हमले का डर, एक्‍शन में अमेरिकी सरकार, न्‍यूयॉर्क गवर्नर ने उठाया बड़ा कदम

T20 World Cup 2024: टीम इंडिया न्यूयॉर्क में 'नौ घंटों से' परेशान, कोच ने कहा- हमें यहां आए हुए अभी सिर्फ..., Video