EXCLUSIVE: IND vs USA मैच से पहले अमेरिकी कप्‍तान ने अपने दोस्‍त जसप्रीत बुमराह को दी चेतावनी, कहा- भयंकर टक्‍कर होने वाली है जस्‍सी भाई, कॉन्‍फिडेंस तो...

EXCLUSIVE: IND vs USA मैच से पहले अमेरिकी कप्‍तान ने अपने दोस्‍त जसप्रीत बुमराह को दी चेतावनी, कहा- भयंकर टक्‍कर होने वाली है जस्‍सी भाई, कॉन्‍फिडेंस तो...
मोनांक पटेल जसप्रीत बुमराह का सामना करने के लिए तैयार हैं (PC: Getty)

Story Highlights:

अमेरिका के कप्‍तान गुजरात के लिए भी क्रिकेट खेल चुके हैं

मोनांक पटेल के टीममेट्स थे जसप्रीत बुमराह-अक्षर पटेल

भारत के खिलाफ टी20 वर्ल्‍ड कप 2024 के 25वें मैच में टकराने से पहले अमेरिका के कप्‍तान मोनांक पटेल ने अपने पुराने दोस्‍त जसप्रीत बुमराह को चेतावनी दी है. मोनांक का कहना है कि भयंकर टक्‍कर होने वाली है और वो बुमराह का सामना करने के लिए तैयार हैं. मोनांक की अगुआई वाली अमेरिकी टीम सुपर 8 में एंट्री करने के काफी करीब है. कनाडा और पाकिस्‍तान को हराकर अमेरिका ने सुपर 8 की मजूबत दावेदारी ठोक दी है. अब वो बुधवार को टीम इंडिया से  टकराएगी. 

अमेरिकी टीम में ज्‍यादातर खिलाड़ी भारतीय हैं. उनमें से अधिकतर ने जसप्रीत बुमराह, अक्षर पटेल, केएल राहुल जैसे कई स्‍टार के साथ क्रिकेट भी खेला हुआ है, मगर अब वो अमेरिका का प्रतिनिधित्‍व कर रहे हैं. मोनांक भी उनमें से एक हैं. स्‍पोर्ट्स तक से खास बातचीत में मोनांक ने बताया कि वो 2015 में अमेरिका आए थे. उनके पास साल 2010 से ही ग्रीन कार्ड था. वो गुजरात के लिए अंडर 15, अंडर 19 लेवल पर खेल चुके हैं. 

 

बुमराह से बोलूंगा कि जस्‍सी भाई अच्‍छा कॉम्पिटिशन होगा. पहले से कॉन्‍फिडेंस तो उन्‍हें नहीं देना है.


विराट कोहली की खराब फॉर्म पर मोनांक ने कहा कि उन्‍हें नहीं लगता कि कोहली को रन की जरूरत है. जब बड़े मैच होंगे, वो खुद ही आगे आ जाएंगे. टीम इंडिया के लिए ये चिंता की बात नहीं है. टीम इंडिया के वर्ल्‍ड कप जीतने के सवाल पर मोनांक ने कहा कि जो भी अच्‍छा खेलेगा, वो जीतेगा. उन्‍होंने उम्‍मीद जताई है कि भारत और अमेरिका के बीच फाइनल हो.

 

ये भी पढ़ें-

USA vs IND, T20 World Cup 2024: सुपर-8 में जगह पक्‍की करने उतरेगी रोहित की सेना, जानें कब और कहां देखें अमेरिका vs भारत के मुकाबले की Live Streaming

Virat Kohli: विराट कोहली 14 साल बाद पहली बार 12 जून को खेलेंगे टी20 मैच, बड़े स्‍कोर पर नजर, जानें क्‍यों सबसे ज्‍यादा खास है ये तारीख?

AUS vs NAM: एडम जैम्‍पा के आगे नामीबिया 72 रन पर ढेर, डेविड वॉर्नर-ट्रेविस हेड ने 5.4 ओवर में दिलाई ऑस्‍ट्रेलिया को विस्‍फोटक जीत