T20 world cup: भारत के बाद बनी विजेता लेकिन इन टीमों ने दो-दो बार खिताब जीतकर धूम मचाई, दोनों ने टीम इंडिया को सेमीफाइनल में पीटा

T20 world cup: भारत के बाद बनी विजेता लेकिन इन टीमों ने दो-दो बार खिताब जीतकर धूम मचाई, दोनों ने टीम इंडिया को सेमीफाइनल में पीटा
इंग्लैंड ने 2022 में दूसरी बार टी20 वर्ल्ड कप जीता था.

Highlights:

टी20 वर्ल्ड कप 2007 से खेला जा रहा है.

भारत ने टी20 वर्ल्ड कप का पहला एडिशन जीता था.

टी20 वर्ल्ड कप का आगाज 2007 से हुआ था. अब इस टूर्नामेंट का नौवां एडिशन वेस्ट इंडीज और अमेरिका की मेजबानी में जून 2024 में होने जा रहा है. अभी तक छह टीमों ने टी20 वर्ल्ड कप विजेता बनने का गौरव हासिल किया है. लेकिन केवल दो टीमें ऐसी है जिन्होंने दो बार यह खिताब जीता है. यह टीमें हैं वेस्ट इंडीज और इंग्लैंड. विंडीज टीम ने डेरेन सैमी की कप्तानी में 2012 और 2016 में खिताब जीता. इंग्लैंड ने 2010 और 2022 में यह कमाल किया. दिलचस्प बात है कि दोनों ही टीमें जब दूसरी बार चैंपियन बनी तो इन्होंने सेमीफाइनल में भारत को मात दी. टीम इंडिया के नाम टी20 वर्ल्ड कप की सर्वप्रथम विजेता होने का गौरव है.

 

वेस्ट इंडीज पहली टीम है जिसने दो बार टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीता. उसने 2012 और 2016 में यह कमाल किया. सैमी इकलौते कप्तान हैं जिन्होंने दो बार यह खिताब जीता है. उनके नेतृत्व में विंडीज टीम ने 2012 फाइनल में मेजबान श्रीलंका को हराया. फाइनल में वेस्ट इंडीज ने पहले खेलते हुए छह विकेट पर 137 रन बनाए. इसके जवाब में श्रीलंकाई टीम 101 रन पर निपट गई. इस तरह वेस्ट इंडीज ने पहली बार टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीता.

 

वेस्ट इंडीज दो टी20 वर्ल्ड कप जीतने वाली पहली टीम

 

चार साल बाद यानी 2016 में जब भारत ने पहली बार टी20 वर्ल्ड कप की मेजबानी की तब भी विंडीज टीम विजेता बनी. उसने सेमीफाइनल में भारत को पीटा और फाइनल का टिकट कटाया. कोलकाता में फाइनल खेला गया जिसमें इंग्लैंड ने एक समय मैच अपनी मुट्ठी में कर लिया था. लेकिन कार्लोस ब्रेथवेट ने आखिरी ओवर में लगातार चार छक्के ठोककर वेस्ट इंडीज को दूसरी बार विश्व विजेता बनाया. यह मैच विंडीज टीम ने चार विकेट से जीता.

 

इंग्लैंड ने 2010 और 2022 में रचा इतिहास

 

इंग्लैंड ने सबसे पहले 2010 में टी20 वर्ल्ड कप जीता. वेस्ट इंडीज की मेजबानी में खेले गए टूर्नामेंट के फाइनल में उसने ऑस्ट्रेलिया को सात विकेट से शिकस्त दी. कंगारू टीम ने छह विकेट पर 147 का स्कोर बनाया. इसके जवाब में इंग्लिश टीम ने 17 ओवर में महज तीन विकेट खोकर लक्ष्य हासिल किया. तब पॉल कॉलिंगवुड इंग्लैंड के कप्तान थे.

 

इंग्लैंड ने 12 साल बाद दोबारा से टी20 वर्ल्ड कप खिताब जीता. अबकी बार जॉस बटलर की कप्तानी में इंग्लिश टीम ने पाकिस्तान को पांच विकेट से मात दी. बाबर आजम की कप्तानी वाली पाकिस्तानी टीम ने आठ विकेट पर 137 का स्कोर बनाया. इसे इंग्लैंड ने 19वें ओवर में ही पार कर लिया. इंग्लैंड ने इससे पहले सेमीफाइनल में भारत को 10 विकेट से धोया था.

 

टी20 वर्ल्ड कप विजेता टीमें


 

एडिशनविजेताफाइनल का नतीजा
2007भारतपाकिस्तान को पांच रन से मात दी.
2009पाकिस्तानश्रीलंका को आठ विकेट से हराया.
2010इंग्लैंडऑस्ट्रेलिया को सात विकेट से रौंदा.
2012वेस्ट इंडीजश्रीलंका को 36 रन से शिकस्त दी.
2014श्रीलंकाभारत को छह विकेट से धूल चटाई.
2016वेस्ट इंडीजइंग्लैंड को चार विकेट से पीटा.
2021ऑस्ट्रेलियान्यूजीलैंड को आठ विकेट से पटखनी दी.
2022इंग्लैंडपाकिस्तान को पांच विकेट से परास्त किया.

 

ये भी पढे़ं

IPL Backstage: रवींद्र जडेजा को क्यों पूरे एक सीजन के लिए कर दिया गया सस्पेंड, जानिए पूरी बात
IPL 2024: प्‍लेऑफ मैच से पहले सफर को याद कर फूट-फूटकर रोया RCB का स्‍टार, कहा- क्रिकेट छोड़ने का फैसला ले लिया था, लगा सब खत्‍म हो गया
Exclusive: एमएस धोनी के रिटायरमेंट का कब होगा ऐलान? CSK के सीईओ ने आखिरकार खुद कर दिया खुलासा