इंग्लैंड में जारी द हंड्रेड महिला टूर्नामेंट (The Hundred Women's Competition) में इंग्लिश महिला बैटर टैमी ब्यूमोंट (Tammy Beaumont) ने अपने बल्ले से बवाल काट डाला. टैमी के बचपन में उनके पिता और भाई क्रिकेट खेलने के लिए उन्हें एक सैंडविच का लालच देते थे. जिसके चलते खेलते-खेलते वह कब प्रोफेशनल खिलाड़ी बन गई. इसकी किसी को भनक तक नहीं लगी. टैमी अब महिला क्रिकेट में जाना माना नाम है. उन्होंने 61 गेंदों में 20 चौके और दो छक्के से 118 रनों की नाबाद पारी वेल्श फायर के लिए खेली. जिससे उनकी टीम ने ट्रेंट रॉकेट्स को 182 रनों के टारगेट में 140 रनों पर रोककर मैच को 41 रन से अपने नाम कर डाला.
टैमी ने जड़े 20 चौके
100-100 गेंदों के मैच में कार्डिफ के मैदान पर वेल्श फायर की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. इसके जवाब में वेल्श की तरफ से सलामी बल्लेबाजी करने आई टैमी ने धमाकेदार बल्लेबाजी का नजारा पेश किया. टैमी और सोफिया डंक्ले के बीच ओपनिंग में 81 रनों की साझेदारी हुई. तभी सोफिया 18 गेंदों में दो चौके और एक छक्के से 24 रन बनाकर आउट हो गईं. जबकि टैमी ने एक छोर से शॉट्स लगाना जारी रखा और 61 गेंदों में 20 चौके व दो छक्के से 118 रनों की दमदार पारी खेली. जिससे वेल्श की टीम ने पहले खेलते हुए तीन विकेट पर 181 रन बनाए.
140 रन ही बना सकी ट्रेंट
182 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी ट्रेंट टीम की ओपनिंग में 78 रनों की पार्टनरशिप से दमदार शुरुआत हुई. लेकिन जैसे ही सलामी बैटर लिजेल ली 24 गेंदों में दो चौके और एक छक्के से 26 रन बनाकर चलती बनीं. उसके बाद 89 रन के स्कोर तक तीन विकेट गिर गए थे. यहीं से ट्रेंट की टीम वापसी नहीं कर सकी और 100 गेंदों में 5 विकेट पर 140 रन ही बना सकी. जिससे उसे 41 रनों की हार का सामना करना पड़ा. वहीं टैमी की बात करें तो इंग्लैंड के लिए अभी तक 108 वनडे मैचों में 3616 रन, 8 टेस्ट मैचों में 497 रन पर 99 टी20 अंतरराष्ट्रीय में 1721 रन बना चुकी हैं.
ये भी पढ़ें :-