T20 WC Team India : टी20 वर्ल्ड कप वाली टीम इंडिया पर भड़के पूर्व चयनकर्ता, शुभमन गिल का नाम लेकर 'पक्षपात' होने का लगाया आरोप, जानें क्या है मामला ?

T20 WC Team India : टी20 वर्ल्ड कप वाली टीम इंडिया पर भड़के पूर्व चयनकर्ता, शुभमन गिल का नाम लेकर 'पक्षपात' होने का लगाया आरोप, जानें क्या है मामला ?
भारत के लिए एक मैच में शतक जमाने के बाद शुभमन गिल

Story Highlights:

T20 WC Team India : शुभमन गिल के रिजर्व में शामिल होने पर भड़का पूर्व खिलाड़ी

T20 WC Team India : के. श्रीकांत ने चयनकर्ताओं पर लगाया पक्षपात का आरोप

T20 WC Team India : आईपीएल 2024 सीजन की समाप्ति के ठीक बाद होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के लिए धीरे-धीरे सभी देश अपनी-अपनी टीमों का ऐलान कर रहे हैं. इस कड़ी में अजीत अगरकर की अध्यक्षता वाली चयनसमिति ने जैसे ही रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया का टी20 वर्ल्ड कप के लिए ऐलान किया. उसके बाद से रिंकू सिंह सहित तमाम खिलाड़ियों को बाहर रखने चर्चाओं का दौर जारी है. इस कड़ी में भारत के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी और चयनकर्ता रह चुके कृष्णमाचारी श्रीकांत ने खिलाड़ियों के साथ पक्षपात होने का आरोप लगा डाला.

कृष्णमाचारी श्रीकांत ने क्या कहा ?


साल 2011 में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली वर्ल्ड चैंपियन टीम इंडिया का चयन करने वाले के. श्रीकांत ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा,

शुभमन गिल पूरी तरह से आउट ऑफ़ फॉर्म नजर आ रहे हैं. इसके बावजूद उन्हें टीम इंडिया के रिजर्व खिलाड़ियों में रखा गया है. ऐसे में सवाल है कि उन्हें टीम में क्यों चुना गया. जबकि इस स्थान के मेरे ख्याल से ऋतुराज गायकवाड़ हकदार हैं. जिन्होंने 10 मैचों में 500 रन ठोक डाले. लेकिन गिल चयनकर्ताओं के पसंदीदा खिलाड़ी हैं और उन्हें असफल होने के बावजूद टेस्ट, टी20 और वनडे क्रिकेट में मौका मिलता है. इसलिए चयन में बहुत अधिक पक्षपात नजर आ रहा है और ये पूरी तरह से इसी एक चीज पर आधारित है.

 

रिंकू ने साउथ अफ्रीका में मैच विनिंग पारियां खेली और अफगानिस्तान के खिलाफ मैच, जिसमें रोहित शर्मा ने शतक बनाया था और भारत का स्कोर 22 रन पर 4 विकेट था. फिर वहां से टीम इंडिया ने 212 रन बनाए और रिंकू ने भी अहम पारी खेली थी. रिंकू ने जब भी भारत के लिए खेला अपना बेस्ट दिया है. इसलिए मेरे हिसाब से ये बकवास चयन है. आपने कुछ लोगों को खुश करने के लिए रिंकू सिंह को बलि का बकरा बना दिया.

 

टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया :- रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पंड्या (उपकप्तान), यशस्वी जयसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, रवींद्र जड़ेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह.

 

रिजर्व: शुभमन गिल, रिंकू सिंह, खलील अहमद और आवेश खान.

 

ये भी पढ़ें :- 

CSK में आई आफत, दो गेंदबाज लौटे घर तो एक IPL से बाहर! तुषार देशपांडे और दीपक चाहर की हालत खराब होने से कोच का बढ़ा सिरदर्द, कहा - अब अगले मैच में…

MS Dhoni : गौतम गंभीर ने IPL 2024 सीजन में धोनी के 8-10 गेंद खेलने पर दिया करारा जवाब, कहा - अब जिम्मेदारी नहीं है तो…

T20 World Cup, Pakistan Team : बाबर आजम की कप्तानी वाली पाकिस्तान टीम का Squad हुआ लीक, इन 15 खिलाड़ियों को मिली जगह और मचा हंगामा!