आईसीसी टूर्नामेंट में पिछले 20 साल से जारी न्यूजीलैंड (India vs New Zealand) के खिलाफ हार के तिलिस्म को आखिरकार भारत ने तोड़ डाला. रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) में न्यूजीलैंड को चार विकेट से हार का स्वाद चखाया. इससे पहले भारत ने किसी आईसीसी टूर्नामेंट में न्यूजीलैंड को साल 2003 वर्ल्ड कप में हराया था. जबकि इसके टी20 वर्ल्ड कप (3 बार भारत हारा), वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल और वर्ल्ड कप 2019 में भारत को न्यूजीलैंड से हार का सामना करना पड़ा था. मगर रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने अब पिछली 5 हार के सिलसिले को जीत में बदल दिया है. मोहम्मद शमी (5 विकेट) के पंजे से भारत ने न्यूजीलैंड को पहले 273 रनों पर रोका. इसके बाद चेज मास्टर विराट कोहली की 95 रनों की बेहतरीन पारी से भारत ने 6 विकेट पर 274 रन बनाकर वर्ल्ड कप 2023 में चार विकेट से जीत का 'पंजा' जड़ डाला. इस जीत के साथ टीम इंडिया ने जहां वर्ल्ड कप 2023 की अंकतालिका में 10 अंकों से टॉप का स्थान हासिल किया और सेमीफाइनल के करीब पहुंच गई है. भारत को अब वर्ल्ड कप 2023 सेमीफाइनल में जगह पक्की करने के लिए सिर्फ एक और जीत चाहिए. दूसरी तरफ लगातार चार जीत वाली न्यूजीलैंड को वर्ल्ड कप 2023 में पहली हार मिली.
रोहित ने दिलाई तूफानी शुरुआत
धर्मशाला के मैदान में 274 रनों के लक्ष्य का पीछा करने आए टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने फिर से तूफानी तेवर जारी किए और मैच की दूसरी गेंद पर ही चौका जड़ डाला. इसके बाद शुभमन गिल जहां संभलकर खेल रहे थे. वहीं रोहित बड़े शॉट्स उड़ाते गए. जिससे गिल और रोहित के बीच ओपनिंग में 11 ओवर तक 71 रन जुड़ चुके थे. तभी 12वें ओवर की पहली गेंद पर लॉकी फर्ग्युसन ने रोहित शर्मा को क्लीन बोल्ड कर डाला. जिससे रोहित 40 गेंदों में चार चौके और चार छक्के से 46 रन बनाकर चलते बने. इसके बाद गिल भी ज्यादा देर नहीं टिक सके और लॉकी फर्ग्युसन ने उन्हें भी चलता कर डाला. गिल 31 गेंदों में 5 चौके से 26 रन ही बना सके.
मैदान में आया घना कोहरा
76 रन पर दो विकेट खोने के बाद श्रेयस अय्यर ने विराट कोहली का साथ निभाया और इन दोनों के बीच 24 रन की साझेदारी हो चुकी थी. तभी पारी के 16वें ओवर में कोहरा गया और मैच को रोकना पड़ा. तब तक भारत ने 15.4 ओवर में जब दो विकेट पर 100 रन बनाए लिए थे. जिसमें श्रेयस अय्यर 21 जबकि विराट कोहली सात रन बनाकर खेल रहे थे. हालांकि जैसे ही 15 मिनट बाद दोबारा खेल शुरू हुआ तब अय्यर मैदान में आते ही थोड़ी देर बाद ट्रेंट बोल्ट का शिकार बन गए. अय्यर 29 गेंदों में 6 चौके से 33 रन ही बना सके. हालांकि कोहली एक छोर पर चेज मास्टर की भूमिका निभा रहे थे.
गलतफहमी का शिकार हुए सूर्यकुमार
128 रन पर तीसरा विकेट गिरने के बाद भारत की फेवरेट मध्यक्रम की कोहली-राहुल की जोड़ी ने आगे स्कोर बढाया और इन दोनों के बीच 54 रनों की साझेदारी हो चुकी थी. तभी मिचेल सैंटनर ने केएल राहुल को एलबीडबल्यू करके भारत को चौथा बड़ा झटका दे डाला. राहुल 35 गेंदों में तीन चौके से 27 रन बनाकर चलते बने. इसके बाद वर्ल्ड कप के डेब्यू मैच में बल्लेबाजी करने आए सूर्यकुमार यादव को किस्मत का साथ नहीं मिला और कोहली के साथ विकेटों के बीच गलतफहमी के चलते वह रन आउटहो गए. जिससे सूर्यकुमार चार गेंदों में दो रन बनाकर चलते बने और भारत को 191 के स्कोर पर 5वां झटका लगा.
कोहली और जडेजा ने दिलाई जीत
191 पर 5 विकेट खोने में भारत के लिए राहत की बात ये थी कि चेज मास्टर विराट कोहली 60 गेंदों में 5 चौके और एक छक्के से 50 रन बनकट टिके हुए थे. जबकि उनका साथ देने आए रवींद्र जडेजा ने बेहतरीन बल्लेबाजी का नजारा पेश किया. कोहली जहां बेहतरीन शॉट्स लगा रहे थे वहीं जडेजा ने भी एक छक्का जड़कर हाथ खोला. इन दोनों के बीच 6वें विकेट के लिए 78 रनों की साझेदारी हो चुकी थी तभी जीत के अंत में जब भारत को 5 रन और कोहली को शतक के लिए 5 रन चाहिए थे. तभी कोहली बड़ा शॉट खेलकर आउट हो गए और इस बार शतक नहीं लगा सके. जिससे कोहली 104 गेंदों में 8 चौके और दो छक्के से 95 रन बनाए. जबकि जडेजा अंत तक 44 गेंदों में तीन चौके और एक छक्के से 39 रन बनाकर नाबाद रहे. जिससे भारत ने 48 ओवरों में 6 विकेट पर 274 रन बनाकर चार विकेट जीत दर्ज कर डाली. न्यूजीलैंड के लिए सबसे अधिक दो विकेट तेज गेंदबाज लॉकी फर्ग्यूसन ने चटकाए.
शमी ने पहली गेंद पर किया बोल्ड
धर्मशाला के मैदान में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. जिसे सिराज और शमी ने सही साबित किया. सिराज ने जहां न्यूजीलैंड के ओपनर डेवोन कॉनवे को शून्य पर पवेलियन भेजा. वहीं इसके बाद शमी ने पारी के नौवें ओवर में वर्ल्ड कप 2023 की अपनी पहली गेंद पर ही अन्य ओपनर विल यंग को क्लीन बोल्ड कर डाला. यंग 27 गेंदों में तीन चौके से 17 रन बनाकर शमी का शिकार बने. जिससे न्यूजीलैंड के 19 रन के स्कोर तक दो विकेट गिर चुके थे.
रवींद्र और मिचेल ने किया पलटवार
न्यूजीलैंड को हालांकि बाद में शुरुआती झटकों से नंबर तीन पर आने वाले रचिन रवींद्र और नंबर चार पर आने वाले डैरिल मिचेल ने उबारा. इन दोनों ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए काउंटर अटैक किया. जिससे टीम इंडिया तीसरे विकेट के लिए तरसती नजर आई. रवींद्र और मिचेल के बीच तीसरे विकेट के लिए 159 रनों की साझेदारी हुई. तभी शमी एक बार फिर से आए और पारी के 34वें ओवर में रवींद्र को पवेलियन का रास्ता दिखा डाला. जिससे 12 रन पर जडेजा से कैच छूटने के कारण जीवनदान मिलने से रवींद्र ने 87 गेंदों में 6 चौके और एक छक्के से 75 रन की पारी खेली.
शमी के कहर से 68 रन में न्यूजीलैंड के गिरे 7 विकेट
हालांकि रवींद्र के आउट होने के बाद न्यूजीलैंड के बाद के विकेट ताश के पत्ते की तरह गिरे और शमी ने विकेटों की झड़ी लगा डाली. न्यूजीलैंड के कप्तान टॉम लाथम 5 रन बनाकर चलते बने. जिससे न्यूजीलैंड का चौथा विकेट 205 रन के स्कोर पर गिरा जबकि उनकी पूरी टीम 273 रन यानि 68 रन पर उनके सभी 7 विकेट गिर गए. मगर इसी बीच न्यूजीलैंड के डैरिल मिचेल ने मोर्चा संभाला और 127 गेंदों में 9 चौके और 5 छक्के से 130 रनों की धमाकेदार पारी खेली. जबकि बाद के बल्लेबाजों में सिर्फ ग्लेन फिलिप्स ही 23 रन बना सके. इस तरह न्यूजीलैंड की टीम 50वें ओवर तक 273 रन बनाकर ऑलआउट हो गई. जबकि वर्ल्ड कप 2023 में अभी तक बेंच पर बैठे रहने वाले शमी ने पहले मैच में ही 10 ओवर में भारत के लिए 54 रन देकर सबसे अधिक 5 विकेट चटकाए. शमी के अलावा दो विकेट कुलदीप यादव और एक-एक विकेट जसप्रीत बुमराह व सिराज ने चटकाया.
ये भी पढ़ें :-