IND vs SA: सेंचुरियन में भारत के कागजी शेरों का 3 दिन में सरेंडर, पारी और 32 रन की दर्दनाक हार से किया टीम इंडिया ने साल का अंत

IND vs SA: सेंचुरियन में भारत के कागजी शेरों का 3 दिन में सरेंडर, पारी और 32 रन की दर्दनाक हार से किया टीम इंडिया ने साल का अंत
नांद्रे बर्गर और केएल राहुल

Highlights:

साउथ अफ्रीका ने भारत को पारी और 32 रनों से हराया

टीम इंडिया दूसरी पारी में 131 रनों पर सिमटी

साउथ अफ्रीका में ऐतिहासिक टेस्ट सीरीज जीत की चाहत लेकर मैदान में उतरी टीम इंडिया (India vs South Africa) खेल में तीन दिन भी नहीं टिक सकी. पहले डगमगाती बल्लेबाजी और उसके बाद बेदम गेंदबाजी से भारत पहले टेस्ट में साउथ अफ्रीका से इतना पीछे हो गया कि उसे तीन दिन के भीतर एक पारी और 32 रन से बुरी तरह हार का सामना करना पड़ा. केएल राहुल (101 रन) के शतक से टीम इंडिया ने पहली पारी में 245 रन बनाए. इसके जवाब में साउथ अफ्रीका के लिए डीन एल्गर (185 रन) और मार्को यानसन (84 रन) ने जबरदस्त पारी खेली. इससे टीम इंडिया 163 रनों से पीछे हो गई और भारत की दूसरी पारी 131 रनों पर ही सिमट गई. जिसमें सिर्फ विराट कोहली (76) ही कुछ कर सके लेकिन बाकी बल्लेबाज आते-जाते नजर आए और टीम इंडिया दो टेस्ट मैचों की सीरीज में 0-1 से पिछड़ चुकी है. साउथ अफ्रीका को पहली पारी में कप्तान टेम्बा बवुमा के चोटिल होने का बड़ा झटका भी लगा. लेकिन 10 खिलाड़ियों की बल्लेबाजी के बावजूद उनकी टीम भारत पर सेंचुरियन के मैदान में काफी हावी नजर आई.


साउथ अफ्रीका ने बनाए 408 रन 


मैच के तीसरे दिन की शुरुआत साउथ अफ्रीका ने पहली पारी में पांच विकेट के नुकसान पर 256 रन बनाने के साथ की. साउथ अफ्रीका के लिए मैच के दूसरे दिन 140 रन पर नाबाद रहने वाले डीन एल्गर और तीन रन बनाने वाले मार्को यानसन नाबाद रहे. इन दोनों ने मैच के तीसरे दिन के पहले सेशन में भारतीय गेंदबाजों को जमकर खदेड़ा और एल्गर दोहरे शतक से चूक गए. एल्गर ने 287 गेंदों में 28 चौके से 185 रनों की बेहतरीन पारी खेली. उनका विकेट शार्दुल ठाकुर ने चटकाया. हालांकि एल्गर के आउट होने के बाद मार्को यानसन ने अपनी बल्लेबाजी से हैरान कर डाला और अंत तक टिके रहे. जबकि दूसरे छोर पर गिरते विकेट से साउथ अफ्रीका की टीम ने जैसे ही 9 विकेट के नुकसान पर 408 रन बनाए. उसकी पहली पारी समाप्त हो गई. क्योंकि उनके कप्तान टेम्बा बवुमा चोटिल होने के चलते बैटिंग के लिए नहीं आ सके.  साउथ अफ्रीका के लिए मार्को यानसन ने 147 गेंदों में 11 चौके और एक छक्के से 84 रनों की नाबाद पारी खेली. जिससे साउथ अफ्रीका ने पहली पारी में भारत के 245 रनों के जवाब में 163 रनों की लीड ले डाली. भारत के लिए पहली पारी में सबसे अधिक चार विकेट जसप्रीत बुमराह ने तो दो विकेट सिराज ने चटकाए. जबकि एक-एक विकेट प्रसिद्ध कृष्णा और शार्दुल ठाकुर को मिला.

 

 

52 रन पर भारत के गिरे तीन विकेट 


163 रन से पीछे होने के बावजूद टीम इंडिया की शुरुआत दूसरी पारी में भी सही नहीं रही और उसके कप्तान रोहित शर्मा (0) व अन्य ओपनर यशस्वी जायसवाल (5) सस्ते में चलते बने. शुभमन गिल ने जरूर कुछ आकर्षक शॉट्स लगाए लेकिन यानसन की गेंद पर क्लीन बोल्ड होकर चलते बने. जिससे गिल 37 गेंदों में 6 चौके से 26 रन ही बना सके.

 

131 रनों पर सिमटी टीम इंडिया और मिली बड़ी हार


52 रन पर तीन विकेट खोने के बाद विराट कोहली ने एक छोर संभाला लेकिन अन्य छोर पर बाकी बल्लेबाज पवेलियन से आते-जाते नजर आए. इस कड़ी में श्रेयस अय्यर (6), केएल राहुल (4), आर. अश्विन (0) और शार्दुल ठाकुर (2) कुछ ख़ास नहीं कर सके. विराट कोहली दूसरी पारी में 82 गेंदों में 12 चौके और एक छक्के से 76 रन ही बना सके. जिससे टीम इंडिया अंत तक 131 रनों पर सिमट गई और उसे एक पारी व 32 रन से बुरी हार का सामना करना पड़ा. साउथ अफ्रीका के लिए पहली पारी में 5 विकेट हॉल लेने वाले रबाडा ने दूसरी पारी में दो विकेट जबकि नांद्रे बर्गर ने दूसरी पारी में सबसे अधिक चार विकेट और 84 रन की पारी खेलने वाले यानसन ने तीन विकेट चटकाए. 

 

ये भी पढ़ें :- 

'3 दिन पहले भारत जाओगे तो 5-0 से हारोगे', दिग्गज इंग्लिश खिलाड़ी ने इंग्लैंड को दी चेतावनी, स्टोक्स ने ऐसे दी सफाई

भारतीय ऑलराउंडर को मिले एक करोड़ तो कोसों दूर से दरवाजे पर पहुंचे सैकड़ों लोग, पंत के खिलाड़ी ने बताई उस रात की कहानी