नए साल यानि 2023 में टीम इंडिया सबसे पहले श्रीलंका के खिलाफ वनडे और टी20 सीरीज का आगाज करेगी. जिसके लिए दोनों टीम इंडिया का ऐलान पहले ही किया जा चुका है. इन दोनों टी20 और वनडे टीम से जहां ऋषभ पंत को बाहर रखा गया था. वहीं टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन को भी वनडे टीम से बाहर कर दिया गया है. जिसके चलते कई युवा खिलाड़ियों को मौका भी दिया गया. मगर मुंबई के लिए घरेलू क्रिकेट में लगातार रन बरसाने वाले पृथ्वी शॉ को जब टीम इंडिया में जगह नहीं मिली तो भारत के पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर ने हेड कोच राहुल द्रविड़ पर निशाना साधा है. गंभीर का मानना है कि कोच का काम क्या सिर्फ थ्रोडाउन देना होता है, जी नहीं उसे एक खिलाड़ी को संभालना भी आना चाहिए.
द्रविड़ की कोचिंग में चैंपियन बने पृथ्वी शॉ
गौरतलब है कि साल 2018 में राहुल द्रविड़ अंडर-19 टीम इंडिया के कोच थे. उस समय पृथ्वी शॉ द्रविड़ की बनाई गई अंडर-19 टीम इंडिया की कप्तानी कर रहे थे और उन्होंने भारत को इस टूर्नामेंट में वर्ल्ड चैंपियन भी बनाया था. जिसके बाद पृथ्वी शॉ की टीम इंडिया में एंट्री भी हुई. मगर पिछले एक साल से वह बाहर चल रहे हैं. जबकि टीम इंडिया में एंट्री पाने के लिए पृथ्वी ने घरेलू क्रिकेट में भी लगातार रन बनाए हैं.
ऐसे में पृथ्वी शॉ को जगह नहीं मिलने के चलते गौतम गंभीर ने द्रविड़ को लेकर स्टार स्पोर्ट्स से बातचीत में कहा, "मुझे समझ नहीं आता कि टीम में कोच का काम क्या होता है. चयनकर्ता का काम क्या होता है. क्या कोच का काम सिर्फ थ्रोडाउन तक ही सीमित है. जी नहीं एक कोच का काम होता है कि वह खिलाड़ी को मैच के लिए तैयार भी करे. चयनकर्ता, मैनेजमेंट और कोच इन तीनों को मिलकर किसी खिलाड़ी को संवारना होता है. पृथ्वी शॉ के मामले में हम सबको पता है कि उनके पास कितना टैलेंट है. जिसके चलते मैनेजमेंट का काम है कि उनको सही ट्रैक पर लाए और तैयार करें."