IND vs ZIM: टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद टीम इंडिया को जिम्बाब्वे का दौरा करना है. जिम्बाब्वे दौरे के लिए बीसीसीआई ने टीम इंडिया का ऐलान कर दिया है. इस बार भारतीय टीम की कमान शुभमन गिल के हाथों में हैं. खास बात यह है कि जिम्बाब्वे दौरे पर एक युवा भारतीय टीम 5 मैचों की टी20 सीरीज खेलने जाएगी. इस बार स्क्वॉड में टोटल 5 नाम ऐसे भी हैं जिन्हें पहली बार भारतीय टीम में मौका मिला है.
5 नामों को पहली बार मिला मौका
जिम्बाब्वे दौरे पर शुभमन गिल की कप्तानी में पहली बार 5 नामों को टीम इंडिया की टी20 स्क्वॉड में शामिल किया गया है. इनमें अभिषेक शर्मा, ध्रुव जुरेल, नितीश रेड्डी, रियान पराग और तुषार देशपांडे शामिल हैं.
रियान पराग: रियान पराग ने आईपीएल 2024 में राजस्थान रॉयल्स की ओर से दमदार खेल दिखाया था. 15 मैचों में उनके बल्ले से 149.22 की स्ट्राइक रेट और 52.09 की औसत के साथ 573 रन बनाए थे. यही वजह है कि उन्हें भारतीय टीम में मौका मिला है.
अभिषेक शर्मा: अभिषेक शर्मा ने सनराइजर्स हैदराबाद की ओर आईपीएल 2024 में धमाकेदार बल्लेबाजी की. उनकी और ट्रेविस हेड की जोड़ी ने तबाही मचा दी थी. 16 मैच में उन्होंने 204.22 की स्ट्राइक रेट और 32.27 की औसत के साथ 484 रन बनाए थे. अभिषेक शर्मा ट्रेनिंग के दौरपान युवराज सिंह के साथ भी कई बार नजर आ चुके हैं.
ध्रुव जुरेल: ध्रुव जुरेल के लिए आईपीएल 2024 अच्छा नहीं रहा था. उन्होंने 14 मैच में सिर्फ 195 रन बनाए. लेकिन डोमेस्टिक मैचों में उनकी फॉर्म और प्रतिभा को देखकर उन्हें मौका दिया गया है.
नितीश रेड्डी: नितीश रेड्डी ने आईपीएल 2024 में हैदराबाद की ओर से 13 मैच में 303 रन बनाने के साथ-साथ 3 विकेट भी चटकाए थे. उन्हें आने वाले वक्त में हार्दिक पंड्या के रिप्लेसमेंट के तौर पर देखा जा रहा है.
तुषार देशपांडे: तुषार देशपांडे आईपीएल में पिछले 2 सीजन से अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. उन्होंने आईपीएल 2024 में 17 और 2023 में 21 विकेट निकाले थे. साथ ही डोमेस्टिक क्रिकेट में भी उनका प्रदर्शन अच्छा है.
जिम्बाब्वे दौरे के लिए टीम इंडिया का स्क्वॉड
शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, रुतुराज गायकवाड़, अभिषेक शर्मा, रिंकू सिंह, संजू सैमसन (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), नितीश रेड्डी, रियान पराग, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, अवेश खान, खलील अहमद, मुकेश कुमार , तुषार देशपांडे
ये भी पढ़ें :-