T20 World Cup India Squad: शिवम दुबे ने नौ दिन में कैसे काटा वर्ल्‍ड कप टीम से रिंकू सिंह का पत्ता? यहां जानिए वजह

T20 World Cup India Squad: शिवम दुबे ने नौ दिन में कैसे काटा वर्ल्‍ड कप टीम से रिंकू सिंह का पत्ता?  यहां जानिए वजह
रिंकू सिंह (बाएं) और शिवम दुबे (दाएं)

Highlights:

Team India squad T20 World Cup 2024: भारत की वर्ल्‍ड कप टीम का ऐलान

Team India squad T20 World Cup 2024: रिंकू की जगह शिवम दुबे को मिला मौका

टी20 वर्ल्‍ड कप के लिए बीसीसीआई ने मंगलवार को टीम इंडिया का ऐलान कर दिया है. रोहित शर्मा की कप्‍तानी में विराट कोहली जैसे अनुभवी प्‍लेयर्स तो यशस्‍वी जायसवाल, शिवम दुबे जैसे यंग खिलाड़ी भारत को वर्ल्‍ड चैंपियन बनाने के इरादे से मैदान पर उतरेंगे. हालांकि हर कोई शिवम दुबे की जगह रिंकू सिंह के नाम की उम्‍मीद कर रहा था, जिनका 176 का स्‍ट्राइक रेट और 89 का औसत है. इसके बावजूद रिंकू को मौका नहीं मिल पाया. रिंकू को रिजर्व में रखा गया है. 

 

शिवम दुबे के 9 दिन ने रिंकू सिंह का पत्ता साफ कर दिया है. दरअसल आईपीएल 2024 में दुबे की पारी रिंकू सिंह पर भारी पड़ गई. जहां पिछले सीजन रिंकू सिंह ने बल्‍ले से तबाही मचा दी थी. वहीं पिछले सीजन के मुकाबले इस सीजन उनका बल्‍ला कुछ खास नहीं चल पाया. वहीं दूसरी तरफ शिवम दुबे कहर बरपा रहे हैं. उन्‍होंने चेन्‍नई सुपर किंग्‍स की तरफ से खेलते हुए हर मैच में तबाही मचा दी और इसी 9 पारी ने रिंकू का पत्ता साफ कर दिया.

 

शिवम दुबे के नाम आईपीएल के इस सीजन में 9 मैचों में 350 रन है. उनका स्‍टा्रइक रेट 172.41  का रहा. इस दौरान उन्‍होंने 3 फिफ्टी लगाई. उनके पास भारत के लिए 21 टी20 मैच खेलने का भी अनुभव है. उन्‍होंने 21 मैचों की 14 पारियों में 145.26 की स्‍ट्राइक रेट से 276 रन है.

 

शिवम दुबे का आईपीएल 2024 में प्रदर्शन

 

विरोधी टीमरन 
आरसीबी34
गुजरात टाइटंस 51
दिल्‍ली कैपिटल्‍स18
सनराइजर्स हैदराबाद45
केकेआर 28
मुंबई इंडियंस66*
लखनऊ3
लखनऊ66
हैदराबाद39

 

रिंकू सिंह का आईपीएल 2024 में प्रदर्शन

रिंकू सिंह की बात करें तो कोलकाता नाइट राइडर्स की तरफ से खेलते हुए इस सीजन वो अपने पुराने लय में नहीं दिखे. 9 मैचों की 8 पारियों में 26 रन की पारी उनकी सबसे बड़ी पारी रही, मगर शिवम दुबे की प्रदर्शन उन पर भारी पड़ा और वो टी20 वर्ल्‍ड कप की मेन टीम से बाहर हो गए हैं. रिंकू के पास 15 इंटरनेशनल टी20 मैचों का  अनुभव है, जिसमें उनके नाम 176.23 की स्‍ट्राइक रेट से 356 रन हैं. 

 

विरोधी टीमरन
हैदराबाद23
आरसीबी5
दिल्‍ली26
चेन्‍नई
लखनऊ -
राजस्‍थान20
आरसीबी24
पंजाब किंग्‍स5
दिल्‍ली 11

India Squad For T20 World cup 2024: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज.

 

रिजर्व खिलाड़ी: शुभमन गिल, रिंकू सिंह, खलील अहमद, आवेश खान

 

ये भी पढ़ें:

T20 World Cup Indias Squad : टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया का ऐलान, हार्दिक पंड्या उपकप्तान, एक्सीडेंट के बाद ऋषभ पंत की वापसी, केएल राहुल को जगह नहीं

South Africa T20 WC Squad: वर्ल्ड कप के लिए साउथ अफ्रीकी टीम का ऐलान, एडन मार्करम के हाथों में कमान, रिटायर हो चुके खिलाड़ी की वापसी, 2 अनजान चेहरे भी शामिल

IPL 2024: गुजरात टाइटंस में तैयार हो रहा है एक और जसप्रीत बुमराह, एक्शन ने सबको चौंकाया, कोहली ने भी की तारीफ, VIDEO