टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए टीम इंडिया का मंगलवार को ऐलान हो गया है. रोहित शर्मा की अगुआई में भारतीय टीम 5 जून को आयरलैंड के खिलाफ वेस्टइंडीज और यूएसए की संयुक्त मेजबानी में खेले जाने वाले वर्ल्ड कप में अपने अभियान का आगाज करेगी. रोहित शर्मा, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, जसप्रीत बुमराह से सजी टीम अपने ग्रुप स्टेज के 4 में से शुरुआती तीन मुकाबले अमेरिका में खेलेगी, जहां पहली बार क्रिकेट वर्ल्ड कप खेला जाएगा.
टी20 वर्ल्ड कप 2024 में कुल 55 मैच खेले जाएंगे और टूर्नामेंट की शुरुआत दो जून को अमेरिका और कनाडा के मुकाबले से होगा. 20 टीमों को ग्रुप ए, ग्रुप बी, ग्रुप सी और ग्रुप डी में बांटा गया है. भारत को पाकिस्तान, आयरलैंड, कनाडा और यूएसए के साथ ग्रुप ए में रखा गया है.
15 जून तक टीम इंडिया खेलेगी ग्रुप मैच
रोहित शर्मा की टीम 5 से 15 जून के बीच ग्रुप ए के मैच खेलेगी और फिर इसके बाद 20 से 24 जून के बीच सुपर 8 के मुकाबले खेलेगी. टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल 26 और 27 जून को खेला जाएगा, जबकि इस टूर्नामेंट का खिताबी मुकाबला 29 जून को बारबाडोस में खेला जाएगा.
भारत का ग्रुप मैच का शेड्यूल
तारीख | मैच |
5 जून | भारत vs आयरलैंड |
9 जून | भारत vs पाकिस्तान |
12 जून | भारत vs अमेरिका |
15 जून | भारत vs कनाडा |
भारत का सुपर 8 मैचों का शेड्यूल
दिन | मैच |
20 जून | भारत vs न्यूजीलैंड |
22 जून | भारत vs श्रीलंका |
24 जून | भारत vs ऑस्ट्रेलिया |
India Squad For T20 World cup 2024: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज.
रिजर्व खिलाड़ी: शुभमन गिल, रिंकू सिंह, खलील अहमद, आवेश खान
ये भी पढ़ें: