टीम इंडिया के चैंपियन बनते ही BCCI सचिव जय शाह की भविष्यवाणी हुई सच, बारबाडोस में तिरंगा गाड़ने का वादा किया पूरा

टीम इंडिया के चैंपियन बनते ही BCCI सचिव जय शाह की भविष्यवाणी हुई सच, बारबाडोस में तिरंगा गाड़ने का वादा किया पूरा
हार्दिक पंड्या, जय शाह और रोहित शर्मा

Story Highlights:

Team India Champion : रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया ने जीता खिताब

Team India Champion : भारत की जीत के बाद जय शाह ने वादा किया पूरा

Team India Champion : रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने बारबाडोस के मैदान में टी20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब जीतकर न सिर्फ तिरंगा लहराया बल्कि उन्होंने मैदान में तिरंगा गाड़ने का वादा भी पूरा कर डाला. बीसीसीआई सचिव जय शाह ने भारत के इस जीत की बड़ी भविष्यवाणी  छह महीने पहले जनवरी माह में ही कर दी थी. जिसके सच होते ही उन्होंने अपना वादा भी पूरा किया और बीसीसआई ने इसकी तस्वीर जारी की है.


जय शाह ने क्या किया था वादा ?

 

दरअसल, जय शाह ने जनवरी 2024 में एक कार्यक्रम में दौरान कहा था कि मैं आपको वादा करता हूं कि रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया बारबडोस के मैदान में तिरंगा गाड़ देगी. जय शाह की ये भविष्यवाणी सच हुई और जब टीम इंडिया ने बारबाडोस के मैदान में टी20 वर्ल्ड कप जीता. उसके बाद रोहित शर्मा और हार्दिक पंड्या के साथ जाय शाह ने मिलकर बारबाडोस के मैदान में तिरंगे को गाड़ भी दिया. बीसीसीआई ने अपनी पोस्ट में लिखा कि बारबाडोस में तिरंगा गाड़ दिया. जय हिंद!

 

 

ये भी पढ़ें :- 

वर्ल्‍ड चैंपियन कोच बनने के बाद सामने आया सालों से दिल में दबा राहुल द्रविड़ का दर्द, कहा- मैं किस्‍मतवाला नहीं था लेकिन...

विराट कोहली-रिंकू सिंह का 'तुनक-तुनक' गाने पर भांगड़ा, वर्ल्‍ड कप जीतने के बाद बीच मैदान जमकर नाचे खिलाड़ी, Video

Exclusive: सूर्यकुमार यादव पत्नी को गले लगाकर जोर से रोए, 2023 का दर्द बताते हुए बोले- हम बस में...