भारत और साउथ अफ्रीका (India vs South Africa) के बीच खेले जाने वाले पहले टेस्ट मैच के पहले दिन ही अफ्रीकी टीम को एक बड़ा झटका लगा. पहली पारी में विराट कोहली की कवर ड्राइव पर गेंद रोकने के चक्कर में टेम्बा बवुमा (Temba Bavuma) की लेफ्ट हैमस्ट्रिंग में खिंचाव आ गया. जिसके चलते ना सिर्फ उन्हें मैदान छोड़ना पड़ा. बल्कि साउथ अफ्रीका की पहली पारी में वह बल्लेबाजी करने भी नहीं आ सके. इसके बाद अब साउथ अफ्रीका क्रिकेट बोर्ड ने उनकी चोट पर बड़ी अपडेट दे डाली है.
टेम्बा की चोट पर क्या आई अपडेट ?
टेम्बा बवुमा की चोट पर अपडेट देते हुए साउथ अफ्रीकी क्रिकेट बोर्ड ने बताया कि लगातार मेडिकल टीम की निगरानी के चलते वह पहली पारी में बल्लेबाजी करने के लिए नहीं आ सके. अगर वह आते तो उनकी हैमस्ट्रिंग की चोट और बढ़ सकती थी. यही कारण है कि वह पहली पारी में बैटिंग के लिए नहीं आ सके. अब मेडिकल टीम उन्हें किसी तरह मैच की चौथी पारी में खेलने के लिए तैयार कर रही है. जिससे अगर जरूरत पड़ी तो वह बैटिंग के लिए जा सके.
पहले दिन से मैच से बाहर हैं टेम्बा
टेम्बा बवुमा की बात करें तो टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करना व्यक्तिगत तौरपर उनको ही भारी पड़ गया. मैच के पहले दिन गेंद को रोकने के प्रयास में उनके बायें पैर की हैमस्ट्रिंग में खिंचाव आ गया. इसके बाद से लेकर अभी तक वह मैदान में नजर नहीं आए हैं. टेम्बा की जगह कार्यवाहक कप्तानी की भूमिका अपने करियर की आखिरी टेस्ट सीरीज खेलने वाले डीन एल्गर निभा रहे हैं. जिन्होंने भारत के खिलाफ पहली पारी में 185 रनों की मैराथन पारी खेलकर टीम इंडिया को बैकफुट पर धकेल डाला.
ये भी पढ़ें :-