भारतीय क्रिकेट के लिहाज से साल 2024 टीम इंडिया के लिए सबसे शानदार साल रहा. इस साल भारतीय क्रिकेट टीम ने आईसीसी खिताब के सूखे को खत्म किया और टी20 वर्ल्ड कप ट्रॉफी पर कब्जा किया. लेकिन ये साल इसलिए भी उतना खास नहीं रहा क्योंकि भारत के कई क्रिकेटरों ने इस दौरान रिटायरमेंट का भी ऐलान किया. इस लिस्ट में वैसे तो कई बड़े नाम हैं लेकिन हम आपके लिए उन 8 क्रिकेटर्स की सूची लेकर आए हैं जिन्होंने क्रिकेट से रिटायरमेंट ले ली.
रोहित शर्मा
भारतीय टीम को टी20 वर्ल्ड कप 2024 में चैंपियन बनाने वाले कप्तान रोहित शर्मा ने टूर्नामेंट खत्म होते ही चैंपियन बना दिया. रोहित शर्मा ने भारत के लिए 159 मैचों में 4231 रन बनाए हैं. रोहित इस फॉर्मेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दुनिया के इकलौते बल्लेबाज हैं. रोहित के नाम 5 शतक भी हैं
रवींद्र जडेजा
भारत के स्टार ऑलराउंडर ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 जीत के ठीक एक दिन बाद क्रिकेट को अलविदा कह दिया. रवींद्र जडेजा अपनी फिरकी और कमाल की बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं. जडेजा ने भारत के लिए 74 टी20 मुकाबले खेले हैं. इस दौरान इस खिलाड़ी ने 515 रन ही बनाए हैं और 54 विकेट लपिए हैं.
केदार जाधव
भारत के लिए मिडिल ऑर्डर में कमाल करने वाले केदार जाधव ने जून के महीने में क्रिकेट को अलविदा कहा था. जाधव ने भारत के लिए 73 वनडे और 9 टी20 मैच खेले हैं. वनडे में 1389 और टी20 में 122 रन बनाए हैं. इसके अलवा उनके नाम वनडे क्रिकेट में 27 विकेट भी दर्ज हैं.
वरुण आरोन
कभी टीम इंडिया की गेंदबाजी लाइनअप के सबसे तेज गेंदबाज कहे जाने वाले वरुण आरोन कब टीम में आए और कब गए पता भी नहीं चला. वरुण ने इसी साल इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट का ऐलान किया था. वरुण ने फरवरी के महीने में डोमेस्टिक और इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहा. रिटायरमेंट लेने का उनका फैसला लगातार चोटिल होने के चलते ही हुआ. वरुण ने भारत के लिए 9 टेस्ट और 9 वनडे मुकाबले खेले हैं.
सौरभ तिवारी
सौरव तिवारी ने जब क्रिकेट में अपनी पहचान बनाई थी तब उन्हें लंबे बालों के लिए जाना जाता था और कई लोग उन्हें इसके लिए अगला धोनी भी कहते थे. लेकिन बल्ले से वो फ्लॉप रहे और ज्यादा खास नहीं कर पाए. वरुण ने भारत के लिए सिर्फ 3 वनडे खेले. साल 2010 में उन्होंने डेब्यू किया था. सौरभ ने अपने करियर में कुल 116 फर्स्ट क्लास, 116 लिस्ट ए और 181 टी20 मैच खेले हैं.
ये भी पढ़ें: