वनडे में अब शायद ही खेल पाए ये भारतीय क्रिकेटर, चैंपियंस ट्रॉफी के लिए अक्षर और सुंदर को तैयार करना चाहते हैं सेलेक्टर्स

वनडे में अब शायद ही खेल पाए ये भारतीय क्रिकेटर, चैंपियंस ट्रॉफी के लिए अक्षर और सुंदर को तैयार करना चाहते हैं सेलेक्टर्स
वर्ल्ड कप ट्रॉफी के साथ अक्षर पटेल, मैच में शॉट खेलते वाशिंगटन सुंदर

Story Highlights:

रवींद्र जडेजा को बोर्ड चैंपियंस ट्रॉफी के लिए नहीं देख रहा हैजडेजा की जगह अक्षर और सुंदर को तैयार करने की प्लानिंग है

रवींद्र जडेजा ने भले ही भारत के लिए लिमिटेड ओवर फॉर्मेट का अपना आखिरी मुकाबला खेल लिया है लेकिन टीम इंडिया के नए हेड कोच और सेलेक्टर्स अब इस खिलाड़ी से आगे बढ़ना चाहते हैं. टी20 वर्ल्ड कप 2024 फाइनल में विराट कोहली और रोहित शर्मा के बाद रवींद्र जडेजा वो तीसरे खिलाड़ी थे जिन्होंने टी20 क्रिकेट को अलविदा कहा था.

भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज में रोहित शर्मा और विराट कोहली को तो शामिल किया गया है लेकिन रवींद्र जडेजा इस सीरीज का भी हिस्सा नहीं है. हार्दिक पंड्या के अलावा और भी कई नाम है जो इस फॉर्मेट से नदारद हैं. ऐसे में सेलेक्टर्स उन चेहरों की तलाश में हैं जो चैंपियंस ट्रॉफी खेले.

जडेजा से आगे निकलना चाहता है बोर्ड


बता दें कि वनडे सीरीज से जसप्रीत बुमराह को भी ब्रेक दिया गया है. सेलेक्टर्स टीम के सबसे अनुभवी गेंदबाज को थकाना नहीं चाहते हैं. जबकि हार्दिक पंड्या ने इस फॉर्मेट से पर्नसल काम के लिए ब्रेक की मांग की थी. हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार बीसीसीआई सूत्र ने कहा कि 197 वनडे खेलने वाले रवींद्र जडेजा अब व्हाइट बॉल फॉर्मेट के लिए सेलेक्टर्स की स्कीम ऑफ थिंग्स का हिस्सा नहीं हैं. अगले साल होने वाले चैंपियंस ट्रॉफी से पहले भारत को 6 वनडे खेलने हैं जिसमें तीन वनडे श्रीलंका के खिलाफ ही हैं. ऐसे में हेड कोच गंभीर और सेलेक्टर्स यहां अक्षर पटेल और वाशिंगटन सुंदर को ज्यादा से ज्याद मौके देना चाहते हैं और चैंपियंस ट्रॉफी के लिए तैयार करना चाहते हैं.

 

जडेजा के प्रदर्शन की बात करें तो इस स्टार ऑलराउंडर ने साल 2019 वर्ल्ड कप के बाद अब तक कुल 44 मैच खेले हैं. इस दौरान उन्होंने 40 की औसत और 84 की स्ट्राइक रेट से कुल 644 रन बनाए हैं. गेंद के साथ उन्होंने 44 विकेट लिए हैं. इस दौरान उनकी औसत 37 रही है. उनकी इकॉनमी रेट इस दौरान 4.9 की थी. जडेजा को अगर किसी खिलाड़ी ने पीछे छोड़ा है तो वो अक्षर हैं. अक्षर बैटिंग में जडेजा से आगे निकल गए हैं. इसके अलावा स्पिन में भी अक्षर ने जडेजा से ज्यादा कमाल किया है. 

 

ये भी पढ़ें :- 

विराट कोहली गौतम गंभीर की कोचिंग में खेलने के लिए कैसे हुए राजी? रिपोर्ट में सामने आई BCCI से पूरी बातचीत की सच्‍चाई

4 बॉल पर 13 रन के रोमांचक मुकाबले में सैन फ्रांसिस्‍को ने MI को हराया, हारिस रऊफ ने आखिरी गेंद पर छीनी जीत

हार्दिक पंड्या-नताशा स्टानकोविच का तलाक कंफर्म, स्टार ऑलराउंडर ने सोशल मीडिया पर डाली पोस्ट, जानिए क्या वजह बताई