'लोगों ने मुझे कहा था तुम गलत कर रहे हो', ODI WC से पहले विराट कोहली का बड़ा खुलासा

'लोगों ने मुझे कहा था तुम गलत कर रहे हो', ODI WC से पहले विराट कोहली का बड़ा खुलासा
वर्ल्ड कप पर कब्जा जमाने के लिए तैयार हैं विराट

Story Highlights:

विराट कोहली ने अपने खराब दौर पर बात की हैआईसीसी को उन्होंने सारी बात बताई हैखराब फॉर्म के दौरान कई लोगों ने उन्हें सीख दी थी

5 अक्टूबर से वनडे वर्ल्ड कप की शुरुआत होने वाली है और पूरी दुनिया की नजर टीम इंडिया के एक क्रिकेटर पर होगी. हम पूर्व कप्तान विराट कोहली की बात कर रहे हैं. कई लोगों का कहना है कि ये वर्ल्ड कप विराट के नाम होगा. साल 2011 वर्ल्ड कप विजेता टीम का हिस्सा रहे कोहली अपने दम पर साल 2023 का वर्ल्ड कप जिताना चाहते हैं. कोहली के फैंस पूरी दुनिया में हैं और विराट फिलहाल वनडे फॉर्मेट में धांसू फॉर्म में हैं. कोहली सचिन तेंदुलकर के इस फॉर्मेट में सबसे ज्यादा शतकों के रिकॉर्ड के बेहद करीब हैं. जिस तरह से विराट कमाल कर रहे हैं लग रहा है कि वो सचिन का बड़ा रिकॉर्ड  अपने नाम कर सकते हैं.

एक साल तक फॉर्म की तलाश में थे विराट

 

हालांकि इन सबके बीच विराट कोहली का भी खराब समय आया था जब वो फॉर्म में नहीं था. कोहली को अपना 71वां शतक लगाने में 1020 दिन का समय लगा. पिछले साल एशिया कप में विराट ने इस सूखे को खत्म किया था. कोहली ने अफगानिस्तान के खिलाफ शतक लगाया था. और उसके बाद विराट ने पीछे मुड़कर नहीं देखा. विराट ने तब से अब तक 6 शतक लगा दिए हैं और कुल 77 शतक पर पहुंच चुके हैं.

वीडियो देख की वापसी

 

कोहली ने आगे कहा कि, मैं बेस्ट टाइम के अपने सभी वीडियो निकाले और देखा कि मैं उसमें क्या करता था और अब क्या कर रहा हूं. मैं किस तरह गेंद पर हमला बोल रहा हूं. मेरे दिमाग के भीतर क्या चल रहा है. मैं ये सबकुछ किसी को बता नहीं सकता था. बता दें कि, विराट कोहली का बल्ले से धांसू प्रदर्शन अब तक कई टीमों के लिए बुरे सपने जैसा रहा है. फील्ड पर बहस करना या फिर पलटकर जवाब देना, कोहली और भारतीय फैंस को विराट का यही अंदाज पसंद है.
 

ये भी पढ़ें:

World Cup 2023: गुवाहाटी पहुंची टीम इंडिया तो फाइव स्टार होटल से हुई बड़ी चूक, हार्दिक पंड्या हो गए शिकार

वार्म अप मुकाबले में पाकिस्तान हारा तो भारतीय फैंस ने उड़ाई खिल्ली, कहा- 'बताओ इतने अच्छे से स्वागत का क्या फायदा हुआ'