Sports News 15 जनवरी: डक पर आउट होने वाले रोहित ने रचा इतिहास तो भारत का टी20 सीरीज पर कब्जा, जानें खेल की टॉप 10 ट्रेंडिंग खबरें
Advertisement
Advertisement
भारत ने अफगानिस्तान को दूसरे टी20 में हरा दिया
रोहित शर्मा फिर बिना खाता खोले आउट हो गए
हॉकी में भारतीय महिला टीम ने न्यूजीलैंड को मात दी
भारत ने अफगानिस्तान (IND vs AFG) को दूसरे टी20 में 6 विकेट से हरा दिया. इस जीत के साथ टीम इंडिया ने सीरीज पर भी 2-0 से कब्जा कर लिया है. टीम को आखिरी मैच 17 जनवरी को खेलना है. भारत के लिए जीत के हीरो यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) और शिवम दुबे (Shivam Dube) रहे. जायसवाल ने 34 गेंद पर 68 रन ठोके. जबकि शिवम दुबे ने 32 गेंद पर 63 रन बनाए. हालांकि एक बार फिर टीम के कप्तान रोहित शर्मा बिना खाता खोले आउट हो गए. लेकिन रोहित ने इस बीच नया इतिहास भी बनाया. हिटमैन टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 150 मैच खेलने वाले पहले पुरुष क्रिकेट बन गए.
चलिए जानते हैं 15 जनवरी 2024 की टॉप 10 ट्रेडिंग खेल की खबरें और स्पोर्ट्स राउंडअप:
Team India की सीरीज जीत
यशस्वी जायसवाल और शिवम दुबे की तूफानी पारी से टीम इंडिया ने अफगानिस्तान को दूसरे टी20 में छह विकेट से हराया. इस जीत के साथ भारत ने घर में लगातार 15वीं सीरीज में 13वीं टी20 सीरीज पर कब्जा जमा लिया है. यशस्वी के अलावा पहले मैच में 60 रनों की नाबाद पारी खेलने वाले शिवम दुबे ने इस मैच में फिर से 63 रन नाबाद बनाकर 173 रनों के चेज में भारत को आसान 6 विकेट से जीत दिला डाली. टीम को अपना आखिरी टी20 मुकाबला 17 जनवरी को खेलना है.
Rohit Sharma ने रचा इतिहास
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने रविवार को अफगानिस्तान के खिलाफ दूसरे टी20 मुकाबले के लिए मैदान पर उतरते ही एक बड़ी उपलब्धि अपने नाम कर ली है. इंदौर के होलकर क्रिकेट स्टेडियम में टॉस के लिए आते ही रोहित टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 150 मैच खेलने वाले पहले पुरुष क्रिकेट बन गए. हालांकि रोहित इस मैच में फ्लॉप रहे और बिना खाता खोल ही पवेलियन लौट गए.
Shivam दुबे ने बनाया खास रिकॉर्ड
शिवम दुबे अब युवराज और कोहली के बाद एक ही टी20 मैच में एक से अधिक मौकों पर अर्धशतक बनाने और विकेट लेने वाले तीसरे भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं. युवराज ने यह उपलब्धि तीन बार हासिल की है, जबकि कोहली और दुबे ने दो-दो बार ऐसा किया है.
Rohit Sharma ने की धोनी की बराबरी
रोहित शर्मा ने दूसरे टी20 जीत के साथ एमएस धोनी के बड़े रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है. रोहित ने टी20 के 41 मैचों में जीत दर्ज की है. रोहित ने अब तक कप्तान के तौर पर 53 मैच खेले हैं, जिसमें से 41 में जीत दर्ज की है और 12 में हार का सामना किया है. वहीं धोनी ने 72 टी20 मुकाबलों में कल 41 मैचों में जीत दर्ज की थी. उन्हें 28 में हार मिली थी.
Srilanka की जीत
श्रीलंका ने जिम्बाब्वे को तीन मैचों की टी20 सीरीज के पहले मैच में मात दे दी. जिम्बाब्वे ने 5 विकेट के नुकसान पर कुल 143 रन ठोके. जिम्बाब्वे की तरफ से सबसे ज्यादा 62 रन कप्तान सिकंदर रजा ने बनाए. इसके जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका की टीम ने 7 विकेट के नुकसान पर 144 रन ठोक मैच अपने नाम कर लिया. श्रीलंका की तरफ से सबसे ज्यादा 46 रन एंजेलो मैथ्यूज ने बनाए.
Axar Patel ने रचा इतिहास
दूसरे टी20 मैच में दो विकेट लेकर अक्षर ने टी20 मैचों में अपने विकेटों की संख्या 200 तक पहुंचा दी. वह खेल के सबसे छोटे फॉर्मेट में 200 या अधिक विकेट लेने वाले 11वें भारतीय गेंदबाज बन गए. अपने विकेटों का दोहरा शतक पूरा करके अक्षर रवींद्र जडेजा के साथ स्पेशल सूची में शामिल हो गए. 29 साल का स्पिनर अब टी20 मैचों में 2000 रन और 200 विकेट लेने वाला दूसरा भारतीय क्रिकेटर बन गया है. पहले नंबर पर रवींद्र जडेजा हैं.
Pro Kabaddi League
हरियाणा स्टीलर्स ने रविवार को पीकेएल के 10वें सीजन के 71वें मैच में तमिल थलाइवाज को 36-31 से हराया. इस जीत के बाद हरियाणा की टीम अब अंक तालिका में पांचवें नंबर पर पहुंच गई है. 12 मैचों में सातवीं जीत के बाद हरियाणा के अब 39 अंक हो गए हैं. वहीं, तमिल थलाइवाज को 12 मैचों में नौवीं हार का सामना करना पड़ा है. दूसरे मुकाबले में पटना पाइरेट्स ने 72वें और लीग इतिहास के 999वें मैच में दबंग दिल्ली केसी को 39-39 से बराबरी पर रोक दिया. यह इस सीजन का पांचवां टाई है.
Satwik- Chirag की हार
सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की भारतीय पुरुष जोड़ी को मलेशिया ओपन बैडमिंटन के फाइनल में हार का सामना करना पड़ा. उन्हें चीन के वेई केंग लियांग और चेंग वांग के हाथों 21-9, 18-21, 17-21 से हार झेलनी पड़ी. चीनी जोड़ी वर्ल्ड रैंकिंग में नंबर वन है जबकि सात्विक-चिराग दूसरे स्थान पर हैं. भारतीय जोड़ी करियर में दूसरा सुपर 1000 खिताब जीतने से चूक गई.
Hockey में जीता भारत
हॉकी में भारतीय महिला खिलाड़ियों ने कमाल का प्रदर्शन किया है. FIH हॉकी ओलिंपिक क्वालीफायर-2024 के अपने दूसरे मैच में भारतीय महिला हॉकी टीम ने न्यूजीलैंड को 3-1 से हरा दिया. रांची के मारंग गोमके जयपाल सिंह एस्ट्रोटर्फ हॉकी स्टेडियम में खेले गए मैच में भारत की तरफ से संगीता कुमारी, उदिता और ब्यूटी डुंगडुंग ने एक-एक गोल किए जबकि न्यूजीलैंड के लिए एकमात्र गोल मेगन हल ने किया.
Real Madrid ने जीता स्पैनिश सुपर कप
रियल मैड्रिड ने स्पैनिश सुपर कप खिताब अपने नाम कर लिया है. टीम ने बार्सिलोना के खिलाफ 4-1 से जीत दर्ज की. विनिसियस जूनियर ने फाइनल में पहले हाफ में ही हैट्रिक गोल कर कमाल कर दिया. ब्राजील के फॉरवर्ड खिलाड़ी ने बार्सिलोना के डिफेंस का मजाक बना दिया. 10 मिनट में ही टीम 2-0 से आगे हो चुकी थी. हालांकि 30 मिनट के बाद बार्सिलोना की तरफ से रॉबर्ट लेवानडॉस्की ने गोल दागा. विनिसियस जूनियर ने तीसरा गोल पेनल्टी के जरिए किया और फिर अंत में रोड्रिगो ने एक और गोल कर टीम को जीत दिला दी.
ये भी पढ़ें :-
IND vs AFG : विराट कोहली से झगड़ने वाले अफगानी खिलाड़ी नवीन उल हक का बड़ा खुलासा, कहा - उस घटना से मजा...
टीम इंडिया का अब कौन सा खिलाड़ी बन सकता है अगला युवराज सिंह, वर्ल्ड चैंपियन युवी ने खुद बताया नाम
रियान पराग ने लगातार ठोका दूसरा शतक, 25 पर तीन विकेट खोने वाली टीम के बने संकटमोचक, केरल को मिला करारा जवाब
Advertisement