सनराइजर्स हैदराबाद के सलामी बल्लेबाज ट्रेविस हेड आईपीएल 2024 फाइनल में बुरी तरह नाकाम रहे. कोलकाता नाइट राइडर्स के तेज गेंदबाज वैभव अरोड़ा के शिकार बने और पहली ही गेंद पर विकेट के पीछे रहमानुल्लाह गुरबाज को कैच दे बैठे. ट्रेविस हेड पिछले चार मैचों में दूसरी बार गोल्डन डक तो तीसरी बार जीरो के स्कोर पर आउट हुए. हैदराबाद के आखिरी मैच और आईपीएल 2024 प्लेऑफ में उनके रन सूख गए. वे केवल राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैच में ही रन बना सके. हेड इन मैचों से पहले जोरदार फॉर्म में थे और उन्होंने 500 से ऊपर रन बनाए लेकिन प्लेऑफ्स में उनका बल्ला नहीं बोला.
हेड हैदराबाद के आखिरी लीग मुकाबले में पंजाब किंग्स के खिलाफ गोल्डन डक का शिकार बने थे. तब अर्शदीप सिंह ने उन्हें बोल्ड किया था. कोलकाता के खिलाफ पहले क्वालिफायर में भी हेड का बल्ला नहीं चला. वे दो गेंद खेलकर मिचेल स्टार्क की गेंद पर बोल्ड हुए. इस तरह सिल्वर डक बनाया. लगातार दो मैचों में बाएं हाथ के गेंदबाजों के सामने जीरो पर आउट होने के बाद हेड ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ रन जुटाए. क्वालिफायर दो में उन्होंने 28 गेंद में 34 रन की पारी खेली. इसमें हैदराबाद को जीत मिली और वह पांच साल में पहली बार आईपीएल फाइनल में पहुंची.
नीली जर्सी वालों के खिलाफ गरजता है हेड का बल्ला
हेड के लिए कहा जाता है कि वे नीली जर्सी वाली टीमों के खिलाफ खूब रन बनाते हैं. आईपीएल 2024 में उनके आंकड़े इस बात की तस्दीक भी करते हैं. उन्होंने इस टूर्नामेंट में नीली जर्सी वाली टीमों के खिलाफ सात पारियों में 68.33 की औसत और 236 की स्ट्राइक रेट से 410 रन बनाए. वहीं बाकी टीमों के खिलाफ आठ पारियों में 19.62 की औसत और 128.7 की स्ट्राइक रेट से 157 रन बना सके.
ये भी पढ़ें
KKR vs SRH IPL Final: हैदराबाद की टीम के नाम है आईपीएल फाइनल का सबसे बड़ा स्कोर, इस टीम ने फाइनल में बनाए थे सबसे कम स्कोर
T20 World Cup 2024: वेस्ट इंडीज स्क्वॉड से सूरमा खिलाड़ी बाहर, राजस्थान रॉयल्स से निकाला गया धुरंधर शामिल, 5 दिग्गज रिजर्व में आए
IPL 2024 Prize Money: आईपीएल जीतने वाली टीम को कितना पैसा मिलेगा? ऑरेंज और पर्पल कैप विजेता भी होंगे मालामाल