क्रिकेट की दुनिया में महिला क्रिकेट की लोकप्रियता को देखते हुए अब अंडर-19 महिला वर्ल्ड कप (Under-19 World Cup 2023) पहली बार खेला जाना है. इसकी शुरुआत 14 जनवरी से होगी जबकि इसका फाइनल मुकाबला 29 जनवरी 2023 को खेला जाएगा. इसमें पूरी दुनिया से महिला अंडर-19 टीम इंडिया सहित कुल 16 टीमें भाग लेंगी. जिन्हें चार ग्रुप में बांटा गया है. ऐसे में अंडर-19 महिला वर्ल्ड कप की बात करें तो इसका पहला एडिशन साउथ अफ्रीका में खेला जाएगा. जहां के तीन बेहतरीन स्टेडियम में महिला टीमों के भविष्य की चैंपियन टीम का फैसला होगा. ऐसे में जानते हैं कि कौन से हैं वो तीन स्टेडियम और क्या है उनका रिकॉर्ड.
पहला स्टेडियम :- सेनवेस पार्क, पॉचेफस्ट्रूम
अंडर-19 महिला वर्ल्ड कप के कुल 15 मुकाबले साउथ अफ्रीका के पॉचेफस्ट्रूम शहर के सेनवेस पार्क मैदान में खेले जाएंगे. यहां के रिकॉर्ड की बात करें तो अभी तक इस मैदान की पिच पर कुल तीन टी20 मुकाबले खेले जा चुके हैं. जिसमें पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम एक मैच जबकि बाद में बल्लेबाजी करके दो बार टीमें जीती हैं. पहले खेलते हुए यहां पर औसत स्कोर 173 रन है. जबकि बाद में खेलते हुए औसत स्कोर 148 रन है. जबकि इसके अलावा सबसे अधिक सर्वोच्च स्कोर चार विकेट पर 224 रन है. वहीं सबसे कम 141 रन का स्कोर दर्ज है. इस लिहाज से देखा जाए तो सेंवेस पार्क की पिच बल्लेबाजी के लिए काफी खास है और पहले खेलकर अगर टीम 180 के उपर का स्कोर बना देती है तो फिर उनके जीतने के मौके बढ़ जाएंगे. इस मैदान पर 29 जनवरी को फाइनल मुकाबला भी खेला जाएगा.
दूसरा स्टेडियम :- अब्सा पुक ओवल, पॉचेफस्ट्रूम
साउथ अफ्रीका के ही शहर पॉचेफस्ट्रूम के दूसरे स्टेडियम अब्सा पुक ओवल में भी मैच खेल जाएंगे. इस मैदान पर टूर्नामेंट के कुल 12 मैच खेल जाएंगे. ऐसे में पॉचेफस्ट्रूम के ही अब्सा पुक ओवल मैदान की बात करें तो यहां पर अभी तक कुल चार टी20 मैच खेले जा चुके हैं. जिमसें पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम दो बार तो दूसरी बार बल्लेबाजी करने वाली टीम भी दो बार जीत चुकी है. इस मैदान पर पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम का औसत स्कोर 144 रन है. जबकि दूसरी बार बल्लेबाजी करने वाली टीम का औसत स्कोर 92 रन ही है. इस लिहाज से देखा जाए तो अब्सा पुक ओवल की पिच का झुकाव गेंदबाजों की तरफ ज्यादा नजर आ रहा है. यहां पर लो स्कोर मैच देखने को मिलेंगे और बेहतर गेंदबाजी वाली टीम बाजी मार सकती है.
ये 16 टीमें ले रहीं हैं भाग
इस टूर्नामेंट में कुल 16 टीमें हिस्सा भाग ले रही हैं. जिसमें ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश, इंग्लैंड, आयरलैंड, न्यूजीलैंड, पाकिस्तान, साउथ अफ्रीका, श्रीलंका, वेस्टइंडीज और जिम्बाब्वे मिलकर कुल 11 फुल मेंबर देश हैं. जबकि बाकी 5 टीमों ने क्वालीफाई करके जगह बनाई है.