U19 महिला टी20 वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया के सामने फिसली टीम इंडिया, 87 रन पर सिमटने के बाद झेलनी पड़ी सात विकेट से हार

U19 महिला टी20 वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया के सामने फिसली टीम इंडिया, 87 रन पर सिमटने के बाद झेलनी पड़ी सात विकेट से हार

भारत को अंडर 19 महिला टी20 वर्ल्ड कप 2023 में पहली हार झेलनी पड़ी है. उसे ऑस्ट्रेलिया ने सात विकेट से शिकस्त दी. सुपर-6 के मुकाबले में टीम इंडिया पहले बैटिंग करते हुए 87 रन पर सिमट गई. ऑस्ट्रेलिया ने एमी स्मिथ (26) और क्लेयर मूर (25) की नाबाद पारियों के बूते 13.5 ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर लिया. भारत की तरफ से ओपनर श्वेता सहरावत ने सबसे ज्यादा 21 रन बनाए. ऑस्ट्रेलिया की तरफ से सियाना जिंजर सबसे कामयाबी बॉलर रही जिन्होंने 13 रन देकर तीन विकेट चटकाए. ग्रुप मुकाबलों में धूम मचाने वाली भारतीय टीम को सुपर-6 के पहले ही मैच ने जमीन पर ला पटका. अब भारत को सेमीफाइनल में जाने के लिए हर हाल में अपना दूसरा और आखिरी मैच जीतना होगा. इसमें उसकी टक्कर श्रीलंका से 22 जनवरी को होगी.

पहले मुकाबले में बांग्लादेश के हाथों चौंकाने वाली हार झेलनी वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम अभी पूरे रंग में है. भारत के खिलाफ उसने एकजुट खेल दिखाया और बॉलिंग से लेकर फील्डिंग व बैटिंग में कमाल कर दिया. उसकी गेंदबाजों ने भारत की स्टार बल्लेबाजों को क्रीज पर टिकने का मौका तक नहीं दिया. शेफाली वर्मा और ऋचा घोष जैसी इंटरनेशनल अनुभव रखने वाली बल्लेबाज भी ऑस्ट्रेलियाई अनुभव के आगे कुछ नहीं कर सकीं और दहाई का आंकड़ा तक पार नहीं कर पाईं. भारतीय पारी में केवल 10 चौके लगे. इससे ज्यादा चौके तो श्वेता सहरावत ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ मुकाबले में अपनी 92 रन की पारी में लगा दिए थे. केवल तीन भारतीय बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा पार कर सकीं.

श्वेता ने बनाए सबसे ज्यादा रन

आसानी से जीता ऑस्ट्रेलिया

इसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने शुरुआती तीन विकेट 37 रन पर खो दिए. ओपनर केट पेल (17), सियाना जिंजर (11) और ऐला हेवर्ड (7) जल्दी-जल्दी आउट हो गई. ऐसे में एकबारगी भारतीय खेमे में जीत की उम्मीद जगी लेकिन मूर और स्मिथ की अटूट साझेदारी ने इसे जल्द ही तोड़ दिया. मूर ने 28 गेंद खेली और एक चौके व छक्के से सजी पारी खेली. स्मिथ ने 25 गेंद की पारी में एक चौका व छक्का लगाया. भारत के लिए साधु, अर्चना देवी और सोनम यादव को एक-एक कामयाबी मिली.