अंडर 19 महिला टी20 वर्ल्ड कप 2023 (ICC Under-19 Women's T20 World Cup) के तीसरे दिन भारत, बांग्लादेश, ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका ने अपने-अपने मुकाबले जीते. भारत ने कप्तान शेफाली वर्मा और श्वेता सहरावत के अर्धशतकों की बदौलत यूएई को 122 रन के बड़े अंतर से मात दी. बांग्लादेश ने अपना सुनहरा प्रदर्शन जारी रखते हुए श्रीलंका को 10 रन से पीट दिया. ऑस्ट्रेलिया ने पहले मैच में बांग्लादेश से मिली हार से उबरते हुए अमेरिका को नौ विकेट से रौंद दिया. मेजबान साउथ अफ्रीका ने भी पहले मैच में भारत से पराजय झेलने के बाद स्कॉटलैंड को 44 रन के बड़े अंतर से शिकस्त दी.
दिन के पहले मुकाबले में कप्तान शेफाली वर्मा की 78 रन की तेजतर्रार पारी के अलावा श्वेता सहरावत के नाबाद अर्धशतक से भारत ने तीन विकेट पर 219 रन का स्कोर खड़ा किया. शेफाली (34 गेंद में 78 रन, 12 चौके, चार छक्के) और श्वेता (49 गेंद में नाबाद 74, 10 चौके) के अलावा ऋचा घोष ने भी 29 गेंद में 49 रन की पारी खेली. भारत ने इसके बाद यूएई को पांच विकेट पर 97 रन पर रोककर आसान जीत दर्ज की. इस जीत से भारत ने ग्रुप डी के टॉप पर अपनी स्थिति मजबूत कर ली. खराब फील्डिंग ने यूएई की मुश्किलें बढ़ाई. टीम ने मिसफील्ड की और कैच भी टपकाए. टीम ने तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतरी ऋचा को ही चार जीवनदान दिए. भारत जैसी टीम के सामने इस तरह की गलतियां वैसे भी भारी पड़नी ही थी.
बांग्लादेश जीत के रथ पर सवार
5 रन आउट अमेरिका को ले डूबे
ऑस्ट्रेलिया ने अपने अभियान को पटरी पर लाते हुए अमेरिका को 15.3 ओवर में 64 रन पर समेट दिया. अमेरिकी बल्लेबाजों ने रन लेने में काफी गफलत की और विकेट गंवाए. उसके पांच विकेट रन आउट के चलते गिरे. ऑस्ट्रेलिया की तरफ से मेगी क्लार्क सबसे सफल बॉलर रही जिन्होंने 14 रन देकर चार ओवर में दो विकेट चटकाए. फिर ओपनर केट पेली (30) और क्लेयर मूर (22) के दम पर 8.4 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया.
साउथ अफ्रीका जीता, बॉलर ने हैट्रिक से रचा इतिहास
मेजबान साउथ अफ्रीका ने कायला रेनेके (53) के अर्धशतक के बाद मेडिसन लैंड्समैन (16 रन पर चार विकेट) की घातक बॉलिंग के चलते स्कॉटलैंड को हराया. पहले खेलते हुए मेजबान टीम ने सात विकेट पर 112 रन का स्कोर खड़ा किया. कायला ने 49 गेंद में पांच चौकों और एक छक्के से 53 रन बनाए. उनके अलावा जेना इवांस ने 22 रन की पारी खेली. स्कॉटिश टीम की तरफ से कैथरीन फ्रेजर ने 24 रन देकर तीन विकेट लिए. लेकिन स्कॉटलैंड के बल्लेबाज हिम्मत नहीं दिखा सके और 17 ओवर में 68 रन पर निपट गए. केवल तीन बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा पार कर पाए. लैंड्समैन ने 14वें ओवर में लगातार तीन गेंद में तीन विकेट चटकाए और हैट्रिक ली. वह इस टूर्नामेंट में हैट्रिक बनाने वाली पहली बॉलर बनीं.