अंडर 19 महिला टी20 वर्ल्ड कप (U19 T20 WWC) के लिए रविवार का दिन बड़ा था. साउथ अफ्रीका में चल रहे इस टूर्नामेंट में रविवार को कुल 4 मुकाबले खेले गए. लेकिन इसमें इंग्लैंड की महिला क्रिकेटरों ने सभी का ध्यान अपनी तरफ खींचा. इंग्लैंड की टीम ने जिम्बाब्वे के खिलाफ वो प्रदर्शन किया जो इतिहास में दर्ज हो गया. इंग्लैंड की महिला टीम को इस वर्ल्ड कप का सबसे बड़ा दावेदार बताया जा रहा है. ऐसे में चलिए जानते हैं कि रविवार के दिन किन मुकाबलों में कौन सी टीम ने बाजी मारी और क्या रहा पूरे दिन का हाल.
इंग्लैंड की धांसू जीत, 25 रन पर ढेर जिम्बाब्वे
इंग्लैंड की तरफ से नाथन होलैंड ने 37 गेंद पर 59 रन की पारी खेली. वहीं कप्तान ग्रेस स्क्रिवेंस और चारिस पावेली ने 45-45 रन बनाए. इस तरह इंग्लैंड ने जिम्बाब्वे के खिलाफ 199 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया. लेकिन असली कमाल इंग्लैंड की गेंदबाजों ने किया. कप्तान स्क्रिवेंस ने 2 रन देकर 4 विकेट लिए. इसका नतीजा ये रहा कि, जिम्बाब्वे की पूरी टीम 25 रन पर ढेर हो गई. एक समय जिम्बाब्वे का स्कोर 1 विकेट के नुकसान पर 7 रन था लेकिन 18 रन के भीतर ही टीम ने 10 विकेट गंवा दिए.
न्यूजीलैंड की आसान जीत
इंडोनेशिया को पहले गेंदबाजी का न्योता देने के बाद न्यूजीलैंड के गेंदबाजों ने कमाल का प्रदर्शन किया. इंडोनेशिया पर कीवी गेंदबाज पूरी तरह हावी रहीं और टीम के 7 विकेट 74 के कुल स्कोर पर गिरा दिए. न्यूजीलैंड की तरफ से टैश वेकलिन ने सबसे अच्छी गेंदबाजी की और 14 रन देकर अपने खाते में कुल 3 विकेट लिए. ऐसे में कीवी ओपनर्स अना ब्राउनिंग और एनटोनिया हैमिल्टन ने 9.3 ओवर में ही आसानी से लक्ष्य का पीछा कर लिया.
गेंदबाजों की बदौलत जीती विंडीज की टीम
वेस्टइंडीज और आयरलैंड के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिला. विंडीज की युवा टीम हालांकि अंत में जीत हासिल करने में कामयाब रही. वेस्टइंडीज की टीम ने 3 विकेट के नुकसान पर 125 रन बनाए. जैदा जेम्स ने यहां 57 गेंद पर 52 रन बनाए. इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी आयरलैंड की टीम यहां लक्ष्य का पीछा करने से चूक गई और 7 विकेट के नुकसान पर सिर्फ 118 रन ही बना पाई. यहां सिर्फ एनाबेल स्क्विर्स ने ही सबसे ज्यादा 38 गेंद पर 41 रन बनाए.