U19 World Cup: भारत के सिर सजा वर्ल्‍ड चैंपियन का ताज, साउथ अफ्रीका के बल्‍लेबाज और श्रीलंका के गेंदबाज ने मचाया धमाल, यहां देखें पिछले वर्ल्‍ड कप का RECAP

U19 World Cup: भारत के सिर सजा वर्ल्‍ड चैंपियन का ताज, साउथ अफ्रीका के बल्‍लेबाज और श्रीलंका के गेंदबाज ने मचाया धमाल, यहां देखें पिछले वर्ल्‍ड कप का RECAP
साल 2022 में भारत 5वीं बार चैंपियन बना था

Highlights:

अंडर 19 वर्ल्‍ड कप की सबसे सफल टीम है भारत

साल 2022 में 5वीं बार चैंपियन बना था भारत

राज बावा भारत की खिताबी जीत के असली हीरो

भारत की अंडर-19 टीम छठी बार वर्ल्‍ड चैंपियन बनने के इरादे से इस बार मैदान पर उतरेगी. अंडर 19 वर्ल्‍ड कप (U19 World Cup) की सबसे सफल टीम भारत ने अपनी कमर कस ली है. भारत 5वीं बार वर्ल्‍ड चैंपियन वेस्‍टइंडीज में बना था. 14 जनवरी से 5 फरवरी के बीच साल 2022 में खेले अंडर 19 वर्ल्‍ड कप के 14वें एडिशन के फाइनल में भारत ने इंग्‍लैंड को हराकर 5वीं बार खिताब जीता था.

 

14वें एडिशन में भारत को साउथ अफ्रीका, आयरलैंड और युगांडा के साथ ग्रुप बी में रखा गया था. टीम अपने तीनों मैच जीतकर 6 अंक के साथ ग्रुप टॉपर रही थी. इसके बाद क्‍वार्टर फाइनल में बांग्‍लादेश, सेमीफाइनल में ऑस्‍ट्रेलिया और फिर फाइनल में इंग्‍लैंड को चार विकेट से हराकर खिताब अपने नाम कर लिया था.

 

India vs South Africa:  भारत ने अपना पहला मैच साउथ अफ्रीका के खिलाफ 45 रन से जीता था. पहले बल्‍लेबाजी करते हुए भारत की टीम 46.5 ओवर में 232 रन पर ऑलआउट हो गई थी. यश ढुल ने 82 रन बनाए थे. जवाब में साउथ अफ्रीका की टीम  45.3 ओवर में 187 रन पर ऑलआउट हो गई. विक्‍की ओस्‍तवाल (Vicky Ostwal) ने 28 रन पर 5 विकेट लिए.

 

India vs Ireland: भारत ने ग्रुप का दूसरा मुकाबला आयरलैंड के खिलाफ 174 रन से जीता. भारत ने 5 विकेट पर 307 रन बनाए थे. 308 रन के टारगेट के जवाब में आयरलैंड की टीम 39 ओवर में 158 रन पर ऑलआउट हो गई. भारत ने हरनूर सिंह ने 88 रन बनाए.

 

India vs Uganda: भारत ने युगांडा को 326 रन से हराकर अपना आखिरी ग्रुप मैच जीता. पहले बल्‍लेबाजी करते हुए भारत ने 5 विकेट पर 405 रन बनाए थे. राज बावा ने नॉट आउट 162 रन ठोके. जवाब में युगांडा की टीम 19.4 ओवर में 79 रन पर ऑलआउट हो गई. निशांत सिंधु ने 19 रन पर 4 विकेट लिए.


India vs Bangladesh: ग्रुप में टॉप पर रहते हुए क्‍वार्टर फाइनल में पहुंची टीम इंडिया ने बांग्‍लादेश को 5 विकेट से हराकर सेमीफाइनल में एंट्री की. क्‍वार्टर फाइनल में पहले बल्‍लेबाजी करते हुए बांग्‍लादेश की टीम 111 रन पर ऑलआउट हो गई. भारत ने 30.5 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर टारगेट हासिल कर लिया.

 

India vs Australia: सेमीफाइनल में भारत ने ऑस्‍ट्रेलिया को 96 रन से हराया. पहले बल्‍लेबाजी करते हुए भारत ने 5 विकेट पर 290 रन बनाए. कप्‍तान यश ढुल ने 110 रन बनाए. इसके बाद भारतीय गेंदबाजों ने ऑस्‍ट्रेलिया को 41.5 ओवर में 194 रन पर ही रोक दिया.


India vs England: फाइनल में भारत के सामने इंग्‍लैंड की टीम मैदान पर उतरी. पहले बल्‍लेबाजी करते हुए इंग्‍लैंड की टीम 44.5 ओवर में 189 रन पर ऑलआउट हो गई. राज बावा ने 31 रन पर 5  विकेट लिए.  190 रन का टारगेट भारत ने 47.4 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 195 रन बनाकर हासिल कर लिया. निशांत सिंधु ने नॉट आउट 50 रन बनाए.

 

राज बावा प्‍लेयर ऑफ द फाइनल 
भारत की खिताबी जीत के असली हीरो राज बावा रहे. वो फाइनल के प्‍लेयर ऑफ द सीरीज रहे थे. उन्‍होंने 5 विकेट लेने के साथ ही 54 गेंदों पर 35 रन बनाए थे.

 

ब्रेविस प्‍लेयर ऑफ द  टूर्नामेंट 
साउथ अफ्रीका के डेवाल्‍ड ब्रेविस प्‍लेयर ऑफ द  टूर्नामेंट रहे. उन्‍होंने टूर्नामेंट में सबसे ज्‍यादा 506 रन बनाने के साथ ही 7 विकेट भी लिए थे.

 

दुनिथ के नाम सबसे ज्‍यादा विकेट 
अंडर 19 वर्ल्‍ड कप 2022 में सबसे ज्‍यादा विकेट श्रीलंका के दुनिथ वेलालागे के नाम रहे. उन्‍होंने कुल 17 विकेट लिए थे. 

 

ये भी पढ़ें:

U19 World Cup 2024 में लगा क्रिकेटर्स के बेटों, भाई-भतीजों का मेला, सरफराज से नबी और राशिद, नसीम के रिश्तेदार शामिल

लक्ष्‍य सेन को उनके दोस्‍त ने किया India Open 2024 से बाहर, अब 42 मिनट में जीतने वाले एचएस प्रणॉय से होगी टक्‍कर

Australian open 2024: सुमित नागल के खाते में चार महीने पहले थे महज 80 हजार, अब दूसरे राउंड में पहुंचते हुई करोड़ों की बारिश