लक्ष्‍य सेन को उनके दोस्‍त ने किया India Open 2024 से बाहर, अब 42 मिनट में जीतने वाले एचएस प्रणॉय से होगी टक्‍कर

लक्ष्‍य सेन को उनके दोस्‍त ने किया India Open 2024 से बाहर, अब 42 मिनट में जीतने वाले एचएस प्रणॉय से होगी टक्‍कर
एचएस प्रणॉय ने चीनी ताइपे के टिएन चेन चाउ को हराया

Highlights:

चीनी ताइपे के खिलाड़ी को हराकर दूसरे राउंड में एचएस प्रणॉय

हमवतन प्रियांशु राजावत से होगी टक्‍कर

भारत के शीर्ष खिलाड़ी और 8वीं वरीय एचएस प्रणॉय (HS Prannoy) ने मंगलवार को इंडिया ओपन सुपर 750 बैडमिंटन टूर्नामेंट (India Open Super 750 badminton tournament) में अपने अभियान की शुरुआत रोमांचक जीत से की. विश्व चैंपियनशिप और एशियाई खेलों के ब्रॉन्‍ज मेडलिस्‍ट विजेता प्रणॉय ने दुनिया के 13वें नंबर के खिलाड़ी चीनी ताइपे के टिएन चेन चाउ को 42 मिनट में 21-6, 21-19 से हराया. अब उनकी टक्कर लक्ष्‍य सेन को टूर्नामेंट से बाहर करने वाले उनके दोस्‍त  प्रियांशु राजावत से होगी.

टिएन चेन के खिलाफ प्रणॉय की 13 मैच में यह छठी जीत है. 

अगले दौर में प्रणॉय की टक्‍कर प्रियांशु से होगी, जिन्होंने पहला गेम गंवाने के बाद पूर्व चैंपियन लक्ष्य को एक घंटा और 15 मिनट चले मुकाबले में 16-21, 21-16 21-13 से हराया. प्रणॉय के खिलाफ टिएन चेन शुरुआत में बिलकुल भी लय में नजर नहीं आए. उन्होंने काफी सहज गलतियां की. वह कोर्ट से सामंजस्य बठाने में नाकाम रहे और उन्होंने कई बार कोर्ट के अंदर गिर रही शटल को छोड़ दिया. भारतीय खिलाड़ी की तेजी और सटीक शॉट का भी टिएन चेन के पास कोई जवाब नहीं था. 

मैंने अच्छी शुरुआत की थी, लेकिन लय बरकरार रखने में विफल रहा. मैंने काफी गलतियां की, जिसका उन्‍होंने पूरा फायदा उठाया. तीसरे गेम में वो काफी अच्छी लय में थे और मैं पिछड़ता ही रहा. 

 

ये भी पढ़ें:

Australian open 2024: सुमित नागल के खाते में चार महीने पहले थे महज 80 हजार, अब दूसरे राउंड में पहुंचते हुई करोड़ों की बारिश

बड़ी खबर: 137वीं रैंक के सुमित नागल का ऑस्‍ट्रेलियन ओपन में बड़ा धमाका, दुनिया के 27वीं रैंकिंग के खिलाड़ी को बाहर कर दूसरे दौर में पहुंचे

न्यूजीलैंड के लिए पहली बार वर्ल्ड कप खेलेगा अफगानिस्तान का क्रिकेटर, पिता के कहने पर तेज गेंदबाज से बना स्पिनर, फोन कॉल पर 2 घंटे तक सुनी शाहरुख खान की फिल्म