भारत के स्टार टेनिस खिलाड़ी सुमित नागल (Sumit Nagal) ने ऑस्ट्रेलियन ओपन 2024 (Australian Open) के मुख्य ड्रॉ में बड़ा धमाका कर दिया है. उन्होंने पहले राउंड की मुश्किल चुनौती को पार कर लिया है. इसी के साथ नागल ने पूरे देश को जश्न मनाने का मौका दे दिया. ये नागल की करियर की सबसे बड़ी जीत में से एक है. 26 साल के नागल साल के पहले ग्रैंडस्लैम के दूसरे राउंड में पहुंच गए हैं. उन्होंने बड़ा उलटफेर करते हुए दुनिया के 27वीं रैंकिंग के खिलाड़ी एलेक्जेंडर बुब्लिक को टूर्नामेंट से बाहर कर दिया है.
भारतीय स्टार ने टूर्नामेंट में 31वीं सीडेड एलेक्जेंडर को 6-4, 6-2, 7-6 से हराया. इसी के साथ उन्होंने अपना विजयी सफर भी जारी रखा. नागल फाइनल क्वालीफाइंग राउंड जीतकर मुख्य ड्रॉ में पहुंचे थे. उन्होंने अभी तक अपने इस सफर में एक भी सेट नहीं गंवाया है और उनका ये सफर मुख्य ड्रॉ के पहले राउंड में भी जारी रहा. नागल ने फाइनल क्वालिफाइंग राउंड में भी अपने से बेहतर रैंकिंग के खिलाड़ी को सीधे सेटों में हराया. उन्होंने एलेक्स मोलकॉन को 6-4, 6-4 के अंतर से हराया.
नागल के नाम रिकॉर्ड
बुब्लिक के खिलाफ उन्होंने शुरुआती दो सेट एक तरफा अंदाज में जीते, मगर तीसरे सेट को जीतने के लिए उन्हें काफी पसीना बहना पड़ा. वो पहली बार ऑस्ट्रेलियन ओपन के दूसरे राउंड में पहुंचे हैं. इसी के साथ उन्होंने इतिहास रच दिया है. 137 रैंकिंग वाले नागल 1989 के बाद किसी ग्रैंडस्लैम में सीडेड प्लेयर को हराने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं. 1989 में ऑस्ट्रेलियन ओपन में रमेश कृष्ण ने टॉप रैंक के खिलाड़ी मैट विल्डंर को हराया था.