कौन हैं U19 World Cup में टीम इंडिया की कप्‍तानी करने वाले उदय सहारण? पिछले वर्ल्‍ड कप में थे बैकअप खिलाड़ी

कौन हैं U19 World Cup में टीम इंडिया की कप्‍तानी करने वाले उदय सहारण? पिछले वर्ल्‍ड कप में थे बैकअप खिलाड़ी
पिछले वर्ल्‍ड कप में बैकअप खिलाड़ी के तौर पर उदय सहारण को शामिल किया गया था

Highlights:

अंडर 19 टी20 वर्ल्‍ड कप के लिए टीम इंडिया का ऐलान

उदय सहारण करेंगे कप्‍तानी

पिछले वर्ल्‍ड कप में थे बैकअप खिलाड़ी

उदय सहारण की अगुआई में भारतीय टीम अंडर 19 वर्ल्‍ड कप (U19 World Cup 2024) में चुनौती पेश करेगी. मंगलवार को बीसीसीआई की जूनियर सेलेक्‍शन कमिटी ने साउथ अफ्रीका में त्रिकोणीय सीरीज और अंडर 19 वर्ल्‍ड कप 2024 के लिए भारतीय टीम का ऐलान किया. टीम की कमान उदय सहारण (Uday Saharan) को सौंपी गई, जो अंडर 19 एशिया कप में भी टीम की कमान संभाल रहे हैं.  


सहारण वर्ल्‍ड कप में टीम की कमान संभालने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. 20 साल के सहारण को पिछले साल वेस्‍टइंडीज में हुए अंडर 19 वर्ल्‍ड कप में उन्‍हें भारतीय टीम में बैकअप खिलाड़ी के रूप में शामिल किया गया था. दरअसल भारतीय खेमे में कोरोना की एंट्री हो गई थी, जिस वजह से बीसीसीआई ने 5 प्‍लेयर को बतौर बैकअप वेस्‍टइंडीज भेजा था. जिसमें सहारण भी थे.  

 

राजस्‍थान के रहने वाले सहारण जब 14 साल के थे तो क्रिकेटर बनने के सपने के साथ वो पंजाब शिफ्ट हो गए. उन्‍होंने अंडर 14, अंडर 16 और अंडर 19 में पंजाब का प्रतिनिधित्‍व किया. सहारण इस वक्‍त अंडर 19 एशिया कप में धमाल मचा रहे हैं. उनकी कप्‍तानी में भारतीय टीम सेमीफाइनल में पहुंच गई है. सहारण ने पाकिस्‍तान के खिलाफ 60 रन की पारी खेली थी. सहारण की इस वक्‍त नजर भारत को अंडर 19 में एशियन चैंपियन बनाने पर है. 

 

अंडर-19 वर्ल्ड कप की भारतीय टीम

उदय सहारण (कप्तान), सॉमी कुमार पांडे (उपकप्तान), अर्शिन कुलकर्णी, आदर्श सिंह, रुद्र पटेल, सचिन धस, प्रियांशु मोलिया, मुशीर खान, अरावली अवनीश राव (विकेटकीपर), मुरुगन अभिषेक, इन्नेश महाजन (विकेटकीपर), धनुष गौड़ा, आराध्य शुक्ला, राज लिंबनी, नमन तिवारी.

 

ये भी पढ़ें-

बड़ी खबर: U19 World Cup के लिए टीम इंडिया का ऐलान, इस खिलाड़ी को मिली कप्तानी, जानिए कौन-कौन स्क्वॉड में है शामिल

भारत दौरे के लिए इंग्लैंड के दिग्गज को नहीं मिली जगह तो कर दी फैसले की तारीफ, कहा- मेरा रिकॉर्ड वहां...

पाकिस्तान को दोहरा झटका, कप्तान को मुंह पर लगी गेंद, छोड़ना पड़ा मैदान, दूसरी खिलाड़ी की टूटी अंगुली