वर्ल्ड कप (World Cup) में खराब प्रदर्शन के बाद से ही पाकिस्तान के बदलाव का दौर जारी है. कप्तान के बाद टीम को नया कोच भी मिल गया है. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने उमर गुल (Umar Gul) और सईद अजमल (Saeed Ajmal) को बड़ी जिम्मेदारी दी है. बाबर आजम (Babar azam) के कप्तानी छोड़ने के बाद बीते दिनों शान मसूद और शाहीन शाह अफरीदी को पाकिस्तान टेस्ट और टी20 टीम का नया कप्तान चुना गया था. वहीं पूर्व स्टार खिलाड़ी वहाब रियाज को नया चीफ सेलेक्टर नियुक्त किया गया था. जबकि मोहम्मद हफीज को मुख्य कोच नियुक्त किया था.
अब इसी कड़ी में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने मंगलवार को नए तेज गेंदबाजी कोच और स्पिन बॉलिंग कोच का ऐलान किया. 13 साल के करियर में पाकिस्तान की तरफ से 47 टेस्ट, 130 वनडे और 60 टी20 मैच खेलने उमर गुल को तेज गेंदबाजी डिपोर्टमेंट की जिम्मेदारी दी गई है. जबकि 8 साल के करियर में 35 टेस्ट, 113 वनडे और 64 टी20 मैच खेलने वाले सईद अजमल को स्पिन डिपार्टमेंट की जिम्मेदारी सौंपी गई. दोनों टी20 वर्ल्ड कप 2009 और एशिया कप 2012 जीतने वाले पाकिस्तानी टीम का भी हिस्सा थे. दोनों का पहला असाइनमेंट ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज होगी, जो 14 दिसंबर से 7 जनवरी 2024 तक चलेगी. इसके अलावा 12 से 21 जनवरी 2024 तक न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज होगी.