अंडर 19 महिला टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन साउथ अफ्रीका में किया जा रहा है. जहां एक से एक धमाकेदार मुकाबले देखने को मिल रहे हैं. वैसे तो दुनिया की नजर इंटरनेशनल मुकाबलों पर है लेकिन टीम इंडिया, इंग्लैंड, पाकिस्तान की महिला टीम इस वर्ल्ड कप में कमाल का प्रदर्शन कर रही है. 19 तारीख को भी कुल 4 मुकाबले खेले गए और सभी मुकाबले रोमांचक साबित हुए. इसमें सबसे बड़ी जीत न्यूजीलैंड ने वेस्ट इंडीज के खिलाफ दर्ज की. लीग के 23वें मुकाबले में न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और वेस्ट इंडीज की टीम को महज 68 रनों पर समेट दिया. जिसके बाद दुसरी पारी के दौरान उनके बल्लेबाजों ने अच्छा खेल दिखाते हुए 7.2 ओवरों में 10 विकेट से मैच अपने नाम किया. न्यूजीलैंड के लिए केट चैंडलर ने 3 जबकि एबीगेल और ओलिविया ने 2- 2 विकेट निकाले. उनकी गेंदबाजी का आलम यह रहा कि वेस्ट इंडीज की अर्निशा फॉन्टेन (11 रन) को छोड़ कर कोई भी खिलाड़ी डबल डिजिट में स्कोर नही कर सका. इस मैच में 8 रन देकर 3 विकेट लेने वाली केट चैंडलर को प्लेअर ऑफ द मैच चुना गया.
49 रन से आयरलैंड जीता
मुकाबलों की शुरुआत आयरलैंड बनाम इंडोनेशिया के साथ हुई. आइरिश टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और 5 विकेट के नुकसान पर 156 रन बनाए. जवाब में दूसरी पारी के दौरान इंडोनेशिया की बल्लेबाज सिर्फ 107 रन ही बना पाईं. जिसके बाद इस मुकाबले को आयरलैंड ने 49 रनों से अपने नाम कर लिया. आयरलैंड के लिए जॉर्जिना डेंपसे (50 रन) और जारा क्रैग (52 रन) ने अर्धशतकीय पारी खेली. जॉर्जिना को उनके ऑल राउंड प्रदर्शन के लिए प्लेअर ऑफ द मैच चुना गया. जॉर्जिना ने अपनी बैटिंग के दौरान 38 गेंदों पर 50 रन बनाने के साथ ही 5 रन देकर 1 विकेट भी हासिल किया.
45 रन पर ढेर हुई रवांडा की टीम
दिन के दूसरे मुकाबले में इंग्लैंड का सामना रवांडा के साथ हुआ. टॉस जीतकर इंग्लिश टीम ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और स्कोर बोर्ड पर 183 रन लगा दिए. जिसके जवाब में रवांडा की कमजोर बैटिंग लाइनअप सिर्फ 45 रनों पर ढेर हो गई. इस मुकाबले को इंग्लैड ने 139 रनों से अपने नाम किया. मैच में लिबर्टी हीप (64 रन) और ग्रेस स्क्राइवेंस (51 रन) ने अर्धशतकीय पारी खेली. लिबर्टी हीप को उनकी शानदार पारी के लिए प्लेअर ऑफ द मैच चुना गया.
10 विकेट से जीता पाकिस्तान
ग्रुप स्टेज में दिन का आखिरी मैच पाकिस्तान और जिम्बाब्वे के बीच खेला गया. इस मुकाबले को पाकिस्तान ने 10 विकेट से अपने नाम किया. पहले शानदार गेंदबाजी के साथ पाकिस्तान के खेमे ने जिम्बाब्वे को सिर्फ 97 रनों पर रोक दिया. उसके बाद दूसरी पारी के दौरान बिना कोई विकेट खोए 100 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया. मैच में ईमान फातिमा को उनकी 62 रनों की पारी के लिए प्लेअर ऑफ द मैच चुना गया.