रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली और विल जैक्स को गुजरात के खिलाफ टीम को जीत दिलाने के बाद एक दूसरे संग हंसी मजाक करते देखा गया. दोनों की दमदार बल्लेबाजी और साझेदारी के दम पर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम ने 9 विकेट से जीत हासिल कर ली. टीम यहां 201 रन के विशाल लक्ष्य का पीछा कर रही थी. दोनों के बीच 166 रन की रिकॉर्ड साझेदारी हुई. ऐसे में टीम को सीजन की तीसरी जीत नसीब हुई है. आरसीबी की टीम अभी भी चमत्कार के जरिए प्लेऑफ्स में पहुंच सकती है.
ड्रेसिंग रूम का वीडियो वायरल
मैच के ठीक बाद आरसीबी की ड्रेसिंग रूम का एक वीडियो वायरल हुआ है. कोहली को इस दौरान अंग्रेज खिलाड़ी विल जैक्स के साथ हंसी मजाक करते हुए देखा गया. कोहली ने इस दौरान विल जैक्स को लेकर कहा कि जैक्स ने ये सोच लिया था कि वो और ज्यादा रन नहीं लेंगे और हर गेंद पर छक्का मारेंगे. अंत में यही हुआ.
टीम को जीत दिलाने और शतकीय पारी खेलने के बाद विल जैक्स ने कहा कि, काफी अच्छा लग रहा है. विराट मैच में बने रहे और उन्होंने मुझे मेरी लय पाने में मदद की. एक बार टाइम आउट होने के बाद हमने ये फैसला किया हम अब अटैक करेंगे. शुरूआत में मैं सघर्ष कर रहा था लेकिन बाद में मैंने खुद पर भरोसा किया और कमाल हो गया. मोहित के ओवर ने मुझे काफी आत्मविश्वास दिलाया. कोहली के साथ बैटिंग करना शानदार है. आईपीएल से जाने के बाद मैं विराट की बैटिंग से काफी कुछ सीखूंगा. मैं आज काफी खुशकिस्मत था क्योंकि 17 गेंद पर 17 रन बनाने से आप मैच नहीं जीत सकते हैं.
ये भी पढ़ें:
'हम बीच टूर्नामेंट रोना नहीं रो सकते', केकेआर के कोच ने IPL 2024 के बीच क्यों दिया ऐसा बयान?