Virat Kohli shocked reaction: टीम इंडिया टी20 वर्ल्ड कप 2024 की ट्रॉफी जीतने के बाद भारत वापस लौट आई है. 29 जून को फाइनल मैच में भारत ने साउथ अफ्रीका को हराकर 17 साल बाद टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीता था. इसके बाद टीम इंडिया तूफान के कारण बारबाडोस में ही फंस गई थी. अब 4 जुलाई को भारतीय टीम चार्टर्ड फ्लाइट के जरिए दिल्ली एयरपोर्ट पर वापस लौट आई है. इस दौरान उन्होंने प्लेन से 16 घंटे का सफर तय किया. एयरपोर्ट से निकलकर जब खिलाड़ी टीम बस में पहुंचे तो फैंस ने उनका जोरदार स्वागत किया. विराट कोहली फैंस की ओर से ऐसा शानदार स्वागत देखकर हौरान हो गए. अब उनका रिएक्शन सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा वायरल हो रहा है.
विराट का रिएक्शन वायरल
टीम इंडिया का बारबाडोस से वापस आने के बाद शानदार स्वागत हुआ. फैंस ने उनकी टीम बस को घेर लियाा था. वह बस अपने चैंपियन खिलाड़ियों की एक झलक चाहते थे. भारतीय फैंस की ओर से ऐसा जोरदार स्वागत देखकर विराट कोहली भी हैरान हो गए. विराट बस में मौजूद बाकी खिलाड़ियों को भी फैंस का उत्साह देखने के लिए बुलाने लगे. उनका यही रिऐक्शन कैमरे में कैद भी हो गया और अब इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. आप भी देखें विराट कोहली का वायरल वीडियो.
ये भी पढे़ं
भारतीय जमीन पर कदम रखते ही रोहित शर्मा से रहा नहीं गया, एयरपोर्ट पर सबके सामने ही...