वृंदावन में महाराज की शरण में पत्नी और बेटी संग नजर आए विराट कोहली, Video हुआ वायरल

वृंदावन में महाराज की शरण में पत्नी और बेटी संग नजर आए विराट कोहली, Video हुआ वायरल

भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) को इस साल 2023 में आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 के लिए तरोताजा और वर्कलोड से आजाद रखने के लिए टी20 क्रिकेट से आराम दिया है. यही कारण है कि हार्दिक पंड्या की कप्तानी वाली टीम इंडिया जहां श्रीलंका से टी20 सीरीज में लोहा ले रही है. वहीं विराट कोहली अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा और बेटी वमिका संग अध्यात्मिक दौरे पर नजर आए हैं. जिसका वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में कोहली वृंदावन के एक महाराज की शरण में जाकर उनसे आशीर्वाद ले रहे हैं.

गौरतलब है कि विराट कोहली वृंदावन में इन दिनों घूम रहे हैं. जिसके चलते वह रमन रेती मार्ग स्थित केली कुंज में हित प्रेमानंद गोविंद शरण महाराज के आश्रम में पहुंचे. कोहली और उनकी पत्नी दोनों ने करीब 45 मिनट तक वहां पर समय बिताया और कई विषय पर अध्यात्मिक चर्चा भी हुई. जिसके बाद कोहली ने महाराज से आशीर्वाद भी लिया.

नीम करोली भी गए कोहली 
वहीं इससे पहले विराट कोहली अपने परिवार के साथ नीम करोली बाबा के आश्रम में पहुंचे थे. जहां पर उन्होंने समाधि स्थल के दर्शन किए और इसका वीडियो भी सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हुआ था. हालांकि इसके बाद विराट अंत में आनंदमई मां के आश्रम भी गए और उसके बाद शाम को चार बजे निजी हेलीकॉप्टर से दिल्ली के लिए रवाना हो गए.