साउथ अफ्रीका का केपटाउन मैदान टीम इंडिया (India vs South Africa) को साल 1993 से लेकर अभी तक रास नहीं आया. टीम इंडिया ने अभी तक इस मैदान पर 6 टेस्ट मैच खेले, जिमसें उसे चार टेस्ट मैचों में जहां बुरी तरह हार का सामना करना पड़ा. वहीं दो टेस्ट मैच बराबरी पर समाप्त हुए हैं. जिसके चलते रोहित शर्मा के पास अपनी कप्तानी में भारत को जीत दिलाकर तिरंगा लहराने का बड़ा मौक़ा है. रोहित की कप्तानी वाली टीम इंडिया अगर ऐसा करती है तो वह साउथ अफ्रीका की सरजमीं पर दूसरी बार टेस्ट सीरीज को बराबरी पर समाप्त करेगी. अब जानते हैं कि केपटाउन के मैदान में ऐसा क्या हुआ, जिससे विराट कोहली को एक नहीं बल्कि दो बार शर्मिंदगी झेलनी पड़ी.
कोहली के नाम दर्ज ये रिकॉर्ड
दरअसल, केपटाउन के मैदान में टीम इंडिया ने पिछली दो बार टेस्ट मैच विराट कोहली की कप्तानी में खेला. साल 2018 और साल 2022 में कोहली की कप्तानी में टीम इंडिया को दोनों बार हार का सामना करना पड़ा. इस तरह कोहली भारतीय क्रिकेट इतिहास के अकेले ऐसे कप्तान बन गए हैं. जिनकी कप्तानी में टीम इंडिया को एक नहीं बल्कि दो बार बुरी हार का सामना करना पड़ा. साल 2018 में कोहली की टीम इंडिया को 72 रनों की हार का सामना करना पड़ा. जबकि साल 2022 में कोहली की कप्तानी वाली टीम इंडिया को साउथ अफ्रीका ने 7 विकेट से हराया था.
ये भी पढ़ें :-