टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli Century) को पाकिस्तान की टीम काफी रास आती है. जिसका नजारा एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) में भारत और पाकिस्तान (India vs Pakistan) के बीच मैच में भी देखने को मिला. विराट कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ धमाकेदार बल्लेबाजी से अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर का 77वां शतक जड़ डाला. इतना ही नहीं इस शतक के साथ विराट कोहली ने अपने अंतरराष्ट्रीय वनडे करियर में 13 हजार रन भी पूरे कर डाले. जबकि वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 13 हजार रन मुकाम को पाने वाले कोहली अब पहले बल्लेबाज बन गए हैं.
कोहली ने बनाए कई कीर्तिमान
टीम इंडिया ने पाकिस्तान के खिलाफ सुपर-4 के मुकाबले में 10 सितंबर को बारिश आने तक रोहित शर्मा और शुभम गिल के बीच 121 रनों की ओपनिंग साझेदारी से 24.1 ओवर तक 147 रन दो विकेट के नुकसान पर बना डाले थे. इसके बाद कोलंबो में तेज बारिश आई और मैच को रिजर्व डे के लिए शिफ्ट कर दिया गया. अगले दिन यानि 11 सितंबर को विराट कोहली ने आठ रन के निजी स्कोर से आगे खेलना शुरू किया और धीरे-धीरे पाकिस्तानी गेंदबाजों के होश उड़ा डाले. कोहली ने पहले 55 गेंदों पर चार चौके से अपनी फिफ्टी पूरी की और उसके बाद बल्लेबाजी के गियर को बदला.
84 गेंद में जड़ा शतक
कोहली ने फिफ्टी पूरी करने के बाद ताबड़तोड़ शॉट्स लगाए और 84 गेंदों में छह चौके और दो छक्के से अपने अंतरराष्ट्रीय करियर का 77वां जबकि वनडे क्रिकेट का 47वां शतक लगाया. इसके बाद भी कोहली का बल्ला खामोश नहीं हुआ और उन्होंने अंत तक नाबाद रहते हुए कोलंबो के मैदान में 94 गेंदों में 9 चौके और तीन छक्के से 122 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेल डाली. इसके साथ ही कोहली किसी एक मैदान में चार मैचों की चार पारियों में लगातार चार शतक जड़ने वाले कोहली हाशिम अमला के बाद दुनिया के दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं.
वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 13 हजार रन पूरे करने वाले बल्लेबाज :-
267 पारी - विराट कोहली
321 पारी - सचिन तेंदुलकर
341 पारी - रिकी पोंटिंग
363 पारी - कुमार संगाकारा
416 पारी - सनथ जयसूर्या
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 77वां शतक जड़ने के लिए खेली गई पारियां :-
561 पारी - विराट कोहली
593 पारी - सचिन तेंदुलकर
वनडे में एक ही मैदान पर लगातार सबसे अधिक शतक जड़ने वाले बल्लेबाज :-
4 शतक - हाशिम अमला, सेंचुरियन
4 शतक - विराट कोहली, कोलंबो
3 शतक - जहीर अब्बास, लाहौर
3 शतक - सईद अनवर, शारजाह
3 शतक - सनथ जयसुइर्या, सिडनी
3 शतक - क्विंटन डी कॉक, सेंचुरियन
3 शतक - रोहित शर्मा, बर्मिंघम
राहुल ने भी जड़ा शतक
वहीं मैच में रिजर्व डे वाले दिन विराट कोहली और केएल राहुल ने मिलकर पाकिस्तानी गेंदबाजों की बखिया उधेड़ डाली. कोहली के साथ-साथ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 173 दिन बाद वापसी करने वाले केएल राहुल ने भी दमदार शतक जड़ा. राहुल ने भी अंत तक नाबाद रहते हुए 106 गेंदों में 12 चौके और दो छक्के से 111 रनों की पारी खेली. जिससे भारत ने 50 ओवरों के खेल में दो विकेट पर ही पाकिस्तान के खिलाफ 356 रनों का विशाल स्कोर बनाया. कोहली और राहुल के बीच तीसरे विकेट के लिए 233 रनों की साझेदारी हुई. जो कि एशिया कप के वनडे क्रिकेट के इतिहास में अभी तक की सबसे बड़ी पार्टनरशिप बन गई है.
ये भी पढ़ें :-