IND vs SA : विराट कोहली ने 49वें शतक से जन्मदिन को बनाया यादगार, सचिन तेंदुलकर के सबसे बड़े मुकाम पर रखा कदम

IND vs SA : विराट कोहली ने 49वें शतक से जन्मदिन को बनाया यादगार, सचिन तेंदुलकर के सबसे बड़े मुकाम पर रखा कदम
विराट कोहली और सचिन तेंदुलकर

Story Highlights:

विराट कोहली ने अपने जन्मदिन पर ठोका 49वां शतक

विराट कोहली ने सचिन के रिकॉर्ड पर रखा कदम

आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) में 35वें जन्मदिन को विराट कोहली (Virat Kohli Century) ने अपने नाम कर डाला. कोलकाता के मैदान में जैसे ही कोहली मैदान में बल्ला लेकर आए. उसके बाद से लेकर कोहली के 49वां शतक पूरा होने तक फैंस का शोर मैदान में कम नहीं हुआ. कोहली ने साउथ अफ्रीका के सामने ईडन गार्डेंस की टर्निंग पिच पर एक छोर संभालते हुए 49वां शतक पूरा करके आखिरकार सचिन तेंदुलकर (49 वनडे शतक) की बराबरी कर डाली और इसके साथ ही इतिहास रच डाला. अब वनडे क्रिकेट में सबसे अधिक शतक 49 शतक जड़ने के मामले में कोहली और सचिन बराबरी पर आ गए हैं. जबकि सचिन के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 100 शतकों के रिकॉर्ड में कोहली के नाम अब 79 अंतरराष्ट्रीय शतक हो चुके हैं. जिससे वह आने वाले समय में सचिन के 100 शतकों के रिकॉर्ड को भी तोड़ सकते हैं.

WhatsApp पर  Sports Tak channel को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें

कोहली का ऐतिहासिक शतक 

 

जन्मदिन पर वनडे शतक जड़ने वाले बल्लेबाज :- 


विनोद कांबली बनाम श्रीलंका (1993)
सचिन तेंदुलकर बनाम ऑस्ट्रेलिया (1998)
सनथ जयसूर्या बनाम बांग्लादेश (2008)
रॉस टेलर बनाम पाकिस्तान (2011)
टॉम लेथम बनाम न्यूजीलैंड (2022)
मिशेल मार्श बनाम पाकिस्तान (2023)
विराट कोहली बनाम दक्षिण अफ्रीका (2023)

 

वनडे में सबसे अधिक शतक जड़ने वाले बल्लेबाज :- 


49 - विराट कोहली (277 पारी)*
49 - सचिन तेंदुलकर (452 पारियां)
31 - रोहित शर्मा (251 पारियां)
30 - रिकी पोंटिंग (365 पारियां)

 

 


भारत ने बनाए 326 रन 


इस तरह पारी के 6वें ओवर से मैदान में आने वाले विराट कोहली को अंत तक साउथ अफ्रीका की टीम आउट नहीं कर सकी. जिससे कोहली ने 121 गेंदों पर 10 चौके से 101 रनों की नाबाद पारी खेली. जबकि अंत में भारत के लिए तेजी से 14 गेंदों पर 5 चौके से 22 रन सूर्यकुमार यादव और 15 गेंदों में तीन चौके व एक छक्के से 29 रनों की नाबाद पारी जडेजा ने भी खेली. जिससे भारत ने 50 ओवरों में 5 विकेट पर 326 रनों का विशाल स्कोर बनाया. 

 

 

ये भी पढ़ें :- 

IND vs SA : साउथ अफ्रीका के DRS पर आउट नहीं हुए विराट तो क्विंटन डी कॉक को बल्ला दिखाते नजर आए कोहली , Video आया सामने

IND vs SA: 35 साल के कोहली को शास्‍त्री ने कहा- दिन पर दिन और जवान हो रहे हो, बीच मैदान की फोटो वायरल