टी20 वर्ल्ड कप 2024 अब खत्म हो गया है. टीम इंडिया टी20 में वर्ल्ड चैंपियन बन गई है. फाइनल मुकाबले में उन्होंने 29 जून को साउथ अफ्रीका को 7 रन से हराया था. लेकिन इस जीत के बाद भारतीय टीम अभी भी बारबाडोस में ही है. फिलहाल वहां का मौसम तूफान के कारण बेहद खराब है. एयरपोर्ट्स बंद हैं और फ्लाइट्स रद्द कर दी गई हैं. यही वजह है कि खिलाड़ियों को वापस आने में देरी हो रही है. इस बीच टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली वहां की सड़कों पर सैर करने निकले. सैर के दौरान उन्हें दो नन्हें फैंस मिल गए. उन्होंने कोहली के साथ फोटो और उनके ऑटोग्राफ की गुजारिश की, जिसे भारतीय खिलाड़ी ने भी खुशी से स्वीकार किया. अब उनकी इस दरियादिली का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
बारबाडोस में आए तूफान के कारण टीम इंडिया के खिलाड़ियों को भारत वापस आने में देरी हो रही है. इस बीच मौसम थोड़ा शांत होने पर विराट कोहली वहां की सकड़ों पर सैर करने निकले. जहां पर उन्हें दो नन्हें फैंस ने रोक लिया. दोनों फैंस ने विराट के साथ फोटो खिंचवाने और उनके ऑटोग्राफ की गुजारिश की जिसे भारतीय खिलाड़ी ने भी खुशी से स्वीकार किया. अब उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
ये भी पढ़ें :-