विराट कोहली (Virat Kohli) के घुटने में रॉयल चैलेंजर बैंगलोर और गुजरात टाइटंस (RCB vs GT) के बीच आईपीएल 2023 मैच के दौरान चोट लग गई थी लेकिन उनके मुख्य कोच संजय बांगड़ ने कहा कि यह चिंताजनक नहीं है. आरसीबी अंतिम लीग मैच में गुजरात से छह विकेट से हारने के कारण आईपीएल से बाहर हो गया है. विराट कोहली ने शतक जड़ने के बाद विजय शंकर का शानदार कैच लिया था लेकिन इस बीच उनका घुटना चोटिल हो गया. कोहली की मदद करने के लिए फिजियो आया लेकिन इस स्टार बल्लेबाज को मैदान छोड़ना पड़ा और वह अंतिम पांच ओवर में डगआउट में बैठे रहे. बांगड़ ने मैच के बाद संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘हां, उनके घुटने में मामूली चोट आई है लेकिन मुझे नहीं लगता कि यह गंभीर है.’
कोहली अभी बेहतरीन फॉर्म में हैं. उन्होंने सनराइजर्स हैदराबाद और गुजरात टाइटंस के खिलाफ लगातार मैचों में शतक जमाए. बांगड़ ने कहा, ‘उन्होंने चार दिन के अंदर लगातार मैचों में शतक जमाए. वह एक ऐसे खिलाड़ी हैं जो बल्लेबाजी में ही नहीं बल्कि क्षेत्ररक्षण करते समय अपना पूरा योगदान देना चाहते हैं. उन्होंने काफी दौड़ लगाई. कुछ दिन पहले खेले गए मैच में वह 40 ओवर तक मैदान पर रहे और यहां उन्होंने 35 ओवर मैदान पर बिताए.’
23 मई को WTC Final के जाएंगे कोहली
कोहली उन सात भारतीय खिलाड़ियों में शामिल हैं जो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सात जून से शुरू होने वाले विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के लिए मंगलवार को इंग्लैंड रवाना होंगे. काउंटी क्रिकेट में खेल रहे टेस्ट विशेषज्ञ चेतेश्वर पुजारा इंग्लैंड में ही टीम से जुड़ेंगे. इस बीच गुजरात टाइटंस के स्टार स्पिनर राशिद खान ने कहा कि टी20 में बल्लेबाजों के लिए अनुकूल परिस्थितियों में खाली गेंद (डॉट बॉल) करना भी विकेट लेने जैसा ही है.
ये भी पढ़ें
SRH के तेज गेंदबाज उमरान मलिक पर भड़के वीरेंद्र सहवाग, कहा- डेल स्टेन से सीखने के बावजूद...
IPL 2023 ने तोड़ डाला एक सीजन में सबसे ज्यादा छक्के का रिकॉर्ड, गिल के बल्ले से निकला टूर्नामेंट का 1063वां छक्का
आरसीबी फैंस को नहीं पच रही गुजरात टाइटंस के खिलाफ हार, शुभमन गिल और उनकी बहन पर कर रहे भद्दे कमेंट