विराट कोहली से सजी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु आईपीएल प्लेऑफ में पहुंच गई है. चेन्नई सुपर किंग्स को 27 रन से हराकर आरसीबी ने प्लेऑफ में एंट्री की. इस शानदार जीत के बाद कोहली ने टीम की रणनीति पर खुलकर बात की. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने जीत के पल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया, जिसमें आरसीबी के प्लेयर्स जश्न मनाते हुए नजर आ रहे हैं.
आरसीबी के ड्रेसिंग रूम में भी गजब का माहौल है. आरसीबी के ड्रेसिंग रूम में क्रिस गेल ने भी टीम के साथ जमकर जश्न मनाया. प्लेयर्स जश्न में डूबे हुए हैं. इससे पहले मैदान से बाहर जाते हुए कोहली ने इस जीत को भगवान की योजना बताई. उन्होंने कहा-
भगवान की प्लानिंग है.
आरसीबी की वापसी
ऐलिमिनेटर में आरसीबी की टीम पॉइंट टेबल में तीसरे नंबर पर रहने वाली टीम से भिड़ेगी और तीसरे नंबर राजस्थान रॉयल्स और सनराइजर्स हैदराबाद में से कोई एक टीम हो सकती है.
आरसीबी की टीम प्लेऑफ में पहुंच जाएगी, इसकी किसी ने उम्मीद नहीं की थी. लगातार छह मैच गंवाने के बाद वो पॉइंट टेबल में काफी नीचे पहुंच गई थी, मगर इसके बाद लगातार छह मैच जीतकर आरसीबी ने प्लेऑफ में जगह बना ली.
ये भी पढ़ें :-
RCB की जीत के बाद फैंस का सड़क पर हुड़दंग, महिलाओं से की बदतमीजी, जोखिम में डाली जान, Video