Virat Kohli on Daughter : आईपीएल 2024 सीजन में विराट कोहली का बल्ला जमकर रन बरसा रहा है. इतना ही नहीं इस सीजन कोहली ने अभी तक सबसे अधिक रनों के साथ ऑरेंज कैप पर कब्ज़ा कर रखा है. ऐसे में आरसीबी को जब लीग स्टेज के अंतिम मैच से प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए हर हाल में सीएसके को हराना है तो इससे पहले कोहली का मिस्टर नैग्स के साथ इंटरव्यू सोशल मीडिया में तेज से वायरल हो रहा है. जिसमें पहली बार कोहली ने अपनी बड़ी बेटी वामिका को लेकर दिलचस्प बात बताई है.
कोहली ने बेटी वामिका को लेकर क्या कहा ?
दरअसल, आरसीबी द्वारा मिस्टर नैग्स और कोहली के इंटरव्यू का वीडियो जारी किया गया. इसमें कोहली से नैग्स पूछते हैं कि बच्चे (एक लड़की और एक लड़का) कैसे हैं. कोहली जवाब देते हैं कि दोनों अच्छे और पूरी तरह से स्वस्थ्य हैं. इसके बाद नैग्स हंसते हुए कहते हैं कि एक डबल्यूपीएल और दूसरा आईपीएल खेलेगा, कोहली भी इस बात पर मुस्कुराते हैं और कहते हैं कि पता नहीं. लेकिन मेरी बेटी ने बल्ला उठा लिया और उसे बल्ला घुमाना भी काफी पसंद है. लेकिन अंत में उसकी पसंद होगी कि उसे क्या करना है. मई के महीने में हमें आईपीएल 2024 सीजन के खिताब को लेकर उम्मीद की किरण नजर आई है जबकि इससे पहले तक हम अंधेरे में थे.
ये भी पढ़ें :-