ICC रैंकिंग्स में विराट कोहली की लंबी छलांग तो आर अश्विन बने नए किंग, अक्षर पटेल का भी धमाका

ICC रैंकिंग्स में विराट कोहली की लंबी छलांग तो आर अश्विन बने नए किंग, अक्षर पटेल का भी धमाका

टीम इंडिया (Team India) के क्रिकेटर्स विराट कोहली, आर अश्विन और अक्षर पटेल (Axar Patel) ने आईसीसी टेस्ट रैंकिंग्स में बड़ी छलांग लगाई है. भारत ने बॉर्डर गावस्कर सीरीज पर 2-1 से कब्जा कर लिया है. आखिरी टेस्ट मैच दोनों टीमों के बीच ड्रॉ हो गया था. इस टेस्ट की सबसे खास बात ये थी कि विराट कोहली ने 3 साल से ज्यादा वक्त के बाद शतक लगाया था. ऐसे में रैंकिंग्स में उन्हें फायदा पहुंचा है. विराट ने 7 पायदान की छलांग लगाई है और अब वो रैंकिंग्स में 13वें पायदान पर पहुंच चुके हैं. एक समय कोहली हर फॉर्मेट में वर्ल्ड नंबर 1 बल्लेबाज हुआ करते थे. लेकिन पिछले साल जुलाई से उनकी रैंकिंग गिरने लगी. हालांकि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 186 रन की पारी के बाद उन्होंने कमाल कर दिया है.

 

विराट को पहुंचा बड़ा फायदा


बॉर्डर गावस्कर सीरीज में विराट कोहली सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में दूसरे पायदान पर रहे. बता दें कि टेस्ट रैंकिंग में सिर्फ ऋषभ पंत और रोहित शर्मा उनसे आगे हैं. पंत 5वें नंबर पर हैं और रोहित 10वें पायदान पर हैं. कोहली ने 297 रन के साथ सीरीज खत्म की थी. उनसे आगे पहले पायदान पर उस्मान ख्वाजा थे. पूरी सीरीज में विराट कुछ खास नहीं कर पाए लेकिन आखिरी मैच में उन्होंने कमाल कर दिया.

 

अश्विन ने एंडरसन को छोड़ा पीछे


कोहली ने अपना 28वां टेस्ट शतक 1205 दिन बाद लगाया था और इस भारत ने टेस्ट में कमाल की वापसी की थी. इसके अलावा अश्विन ने भी कमाल किया है और उन्होंने नंबर 1 गेंदबाज के तौर पर अपनी जगह मजबूत कर ली है. अश्विन और एंडरसन पहले नंबर पर थे लेकिन अहमदाबाद में 5 विकेट हॉल के बाद उनके 869 पॉइंट्स हो गए और उन्होंने इंग्लैंड के जेम्स एंडरसन को पीछे छोड़ दिया.

 

अश्विन को बॉर्डर गावस्कर सीरीज में 26 विकेट लेने के लिए प्लेयर ऑफ द सीरीज का अवॉर्ड दिया गया. अश्विन ने नागपुर में 37 रन देकर 5 विकेट लिए थे और अहमदाबाद में इस गेंदबाज ने 91 रन देकर 6 विकेट लिए थे. कोहली और अश्विन के अलावा अक्षर को भी फायदा पहुंचा है.

 

अक्षर पटेल ने सिर्फ दो विकेट लिए लेकिन बल्ले के साथ उन्होंने बवाल मचाया और 3 अर्धशतक ठोक कुल 264 रन बनाए. अक्षर ने पहले टेस्ट में 84 रन की पारी और दिल्ली में 74 रन ठोके थे. दोनों ही मैच में टीम को जीत मिली थी. इसके अलावा अहमदाबाद में अक्षर ने 79 रन ठोके और कोहली के साथ 262 रन की साझेदारी की थी. इस तरह अक्षर ने रैंकिंग्स में 8 पायदान की छलांग लगाई है और वो 44वें पायदान पर पहुंच चुके हैं.

 

ये भी पढ़ें:

भारत में गली क्रिकेट खेलते नजर आए डेविड वॉर्नर, प्लास्टिक गेंद पर लगाया शानदार शॉट, देखें Video

ऑस्ट्रेलिया से आया 3 मैचों में छाया, कोहली का दो बार किया शिकार, जडेजा से 'गुरुमंत्र' लेकर घर लौटा ये जांबाज