RCB vs PBKS : आईपीएल 2024 सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स के सामने मात खान के बाद विराट कोहली वाली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम ने जीत की पटरी पर वापसी कर डाली. पंजाब किंग्स को अपने घरेलू मैदान में चार विकेट से हराने के बाद विराट कोहली ने राहुल द्रविड़ के दिए उस गुरुमंत्र को साझा किया. जिसे टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ इन दिनों ड्रेसिंग रूम में साझा करते हैं.
विराट कोहली ने क्या कहा ?
पंजाब के सामने 49 गेंदों में 11 चौके और दो छक्के से 77 रन की पारी खेलने के बाद विराट कोहली ने कहा,
जब भी आप कोई स्पोर्ट खेलते हैं तो लोग कई तरह की बातें करते हैं. इसमें आपके अचीवमेंट, स्टैट्स, रिकॉर्ड और नम्बर्स पर चर्चा होती है. लेकिन जब आप पीछे मुड़कर देखते हैं तो जो मेमोरी होती है वही याद रहती है. यह बात राहुल द्रविड़ भी टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम में इन दिनों करते हैं और मुझे भी सही लगती है.
इतना ही नहीं विराट कोहली ने भारत के लिए आईपीएल 2024 सीजन के बाद जून माह में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप को लेकर कहा,
मुझे पता है कि जब टी20 क्रिकेट की बात आती है तो मेरा नाम जोड़कर दुनिया के अलग-अलग हिस्सों में खेल को प्रमोट किया जा रहा है. मुझे लगता है कि मुझमें अभी भी खेल बचा है.
आरसीबी को दूसरे मैच में मिली पहली जीत
वहीं मैच में शिखर धवन की कप्तानी वाली पंजाब किंग्स ने पहले खेलते हुए 6 विकेट पर 176 रन बनाए थे. जिसमें पंजाब के लिए 37 गेंदों में 5 चौके और एक छक्के से सबसे अधिक 45 रन शिखर धवन ने बनाए. इसके जवाब में विराट कोहली ने 49 गेंदों में 11 चौके और दो छक्के से 77 रन बनाए. जबकि अंत में आरसीबी के लिए दिनेश कार्तिक ने 10 गेंदों में तीन चौके और दो छक्के से 28 रन जबकि महिपाल लोमरोड़ ने 8 गेंदों में दो चौके और एक छक्के से 17 रन की नाबाद पारी खेलकर आरसीबी को इस सीजन की पहली 4 विकेट से जीत दिला डाली. आरसीबी ने 19.2 ओवरों में ही 6 विकेट पर 178 रन बनाकर मैच समाप्त कर डाला.
ये भी पढ़ें :-