T20 World Cup 2024 :'विराट कोहली को सुपर-आठ में रोहित संग नहीं करनी चाहिए ओपनिंग', पूर्व क्रिकेटर ने क्यों कहा ऐसा ?

T20 World Cup 2024 :'विराट कोहली को सुपर-आठ में रोहित संग नहीं करनी चाहिए ओपनिंग', पूर्व क्रिकेटर ने क्यों कहा ऐसा ?
पाकिस्तान के खिलाफ आउट होने के बाद निराश विराट कोहली

Story Highlights:

T20 World Cup 2024 : विराट कोहली ओपनिंग में अभी तक रहे नाकाम

T20 World Cup 2024 : विराट कोहली को नंबर तीन पर खेलने की मिली सलाह

T20 World Cup 2024 : रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया टी20 वर्ल्ड कप 2024 में लगातार तीन मैच जीतकर सुपर-आठ स्टेज में जा चुकी है. भारत को अपना आखिरी मुकाबला कनाडा के खिलाफ जहां 15 जून को खेलना है. वहीं इसके बाद सुपर-आठ स्टेज के दमदार मैच खेलने होंगे. ऐसे में टीम इंडिया की अगले स्टेज की तैयारी से पहले भारत के पूर्व क्रिकेटर दीप दास गुप्ता ने विराट कोहली के ओपनिंग करने को लेकर बड़ी चेतावनी दे डाली.

दीप दास गुप्ता ने क्या कहा ?


स्पोर्ट्सनाउ से बातचीत के दौरान दीप दास गुप्ता ने कहा,

ओपनिंग में फ्लॉप रहे विराट कोहली 


आईपीएल 2024 सीजन में आरसीबी के लिए बतौर ओपनर सबसे अधिक रन जड़ने वाले विराट कोहली शानदार फॉर्म में नजर आ रहे थे. लेकिन टी20 वर्ल्ड कप 2024 में रोहित शर्मा के साथ अभी तक तीन मैचों में ओपनिंग करने वाले विराट कोहली कुछ ख़ास नहीं कर सके हैं. कोहली 1,4, और 0 रन की ही पारियां खेल सके हैं. जबकि अमेरिका के सामने टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में पहली बार वह गोल्डन डक का शिकार बने थे. यही कारण है कि अब दीप दास गुप्ता सहित तमाम भारतीय दिग्गज विराट कोहली को वापस नंबर तीन और यशस्वी जायसवाल को ओपनिंग में देखना चाहते हैं. हालांकि अंतिम फैसला टीम इंडिया का मैनेजमेंट लेगा और देखना होगा कि आगे रोहित अपनी टीम में किस तरह के बदलाव करते हैं. भारतीय टीम का मैनेजमेंट कनाडा के सामने प्लेइंग इलेवन में बदलाव करके बाकी खिलाड़ियों को भी मौका देना चाहेगा. 

 

ये भी पढ़ें :- 

T20 World Cup 2024 : टी20 वर्ल्ड कप में मैच के बाद होटल से ऑफिस का काम करता है ये भारतीय जांबाज, बहन ने खोला बड़ा राज

T20 World Cup 2024 : पाकिस्तान के बाबर और रिजवान की संजय मांजरेकर ने लगाई क्लास, कहा - ‘ये दोनों खिलाड़ी तेज नहीं खेलते’

T20 World Cup 2024: भारत के दो सुपर-8 मैच तय, यहां जानें तीसरी संभावित टीम और पूरे शेड्यूल की डिटेल्‍स