MI vs RCB: विराट कोहली ने हार्दिक पंड्या को छेड़ रहे दर्शकों को रोका, हाथ से इशारा कर कहा- ताली बजाओ, देखिए दिल जीतने वाला Video

MI vs RCB: विराट कोहली ने हार्दिक पंड्या को छेड़ रहे दर्शकों को रोका, हाथ से इशारा कर कहा- ताली बजाओ, देखिए दिल जीतने वाला Video
विराट कोहली ने मैच के बाद हार्दिक पंड्या को गले लगाया. Photo: BCCI

Highlights:

हार्दिक पंड्या आईपीएल 2024 में लगातार फैंस के निशाने पर हैं.

रोहित शर्मा की जगह हार्दिक पंड्या के कप्तानी संभालने से मुंबई के फैंस नाखुश हैं.

Virat Kohli Stops Booing: आईपीएल 2024 में फैंस की नाराजगी झेल रहे मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पंड्या को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ मुकाबले में विराट कोहली से बड़ा सहारा मिला. आरसीबी के पूर्व कप्तान ने वानखेडे स्टेडियम में फैंस को हार्दिक के खिलाफ बूइंग से रोका. उन्होंने हाथों से इशारा कर दर्शकों को ऐसा नहीं करने को कहा. कोहली ने ताली बजाते हुए हार्दिक के पक्ष में नारेबाजी करने का संकेत भी किया. इसके बाद फैंस का बर्ताव बदल गया. वे बूइंग के बजाए 'हार्दिक-हार्दिक' के नारे लगाने लगे. इस घटना का वीडियो भी वायरल हो रहा है. मैच समाप्त होने के बाद विराट ने हार्दिक को गले भी लगाया. इस मुकाबले में आरसीबी को सात विकेट से हार मिली.

 

मुंबई को जीत के लिए 197 रन का लक्ष्य मिला था जिसे उसने 15.3 ओवर में हासिल किया. उसकी जीत के हीरो जसप्रीत बुमराह (21 पर पांच विकेट), इशान किशन (69) और सूर्यकुमार यादव (52) रहे. हार्दिक ने नाबाद 21 रन की पारी खेली जो छह गेंद में आए.

 

 

 

हार्दिक के खिलाफ कई बार हुई बूइंग

 

आरसीबी के खिलाफ मुकाबले में हार्दिक को सबसे पहले टॉस के वक्त बूइंग झेलनी पड़ी. इसके बाद जब वे बॉलिंग के लिए आए तब भी फैंस ने चिढ़ाया. अपने इकलौते ओवर में लगातार दो वाइड फेंकने पर भी उन्हें नाराजगी झेलनी पड़ी. वे बैटिंग के लिए 12वें ओवर में आए थे और जैसे ही मैदन पर उतरे तो फिर से उनके खिलाफ बूइंग हुई. हालांकि कोहली के दखल के चलते फौरन ही फैंस का रुझान और रवैया बदल गया. उन्होंने मुंबई के कप्तान के पक्ष में नारे लगाना शुरू कर दिया. इसका असर हार्दिक के खेल में दिखा और उन्होंने छक्का लगाकर खाता खोला. वे आखिर में छह गेंद में 21 रन बनाकर नाबाद रहे. इस पारी में तीन छक्के शामिल रहे.

 

रोहित की जगह हार्दिक के कप्तान बनने से फैंस नाराज

 

हार्दिक को आईपीएल 2024 में लगातार मुंबई के फैंस का गुस्सा झेलना पड़ा है. पहले मैच से ही दर्शक उनके पीछे पड़े हुए हैं और वे जहां भी खेल रहे हैं वहां बूइंग कर रहे हैं. मुंबई के फैंस इस बात से नाराज है कि वे गुजरात टाइटंस से वापस इधर आए और कप्तान बन गए. उनके लिए रोहित शर्मा से कप्तानी छीन ली गई. हार्दिक के मुंबई के कप्तान का सफर लगातार तीन हार के रूप में हुआ था. लेकिन अब वे लगातार दो मैच टीम को जिता चुके हैं. इससे फैंस का भरोसा भी उन पर बढ़ रहा है.

 

ये भी पढ़ें

MI vs RCB: 'अच्छा खेल रहा है दिनेश वर्ल्ड कप खेलना है', कार्तिक की करिश्माई बल्लेबाजी पर रोहित शर्मा का रिएक्शन वायरल, इशान को भी आई हंसी, VIDEO
MI vs RCB: विराट कोहली को मिली हार तो नीता अंबानी के पास पहुंचा पूर्व कप्तान, दोनों ने लंबे समय तक की बातचीत, VIDEO
MI vs RCB: हार्दिक पंड्या ने नहीं मानी रोहित शर्मा की सलाह, दिनेश कार्तिक ने उड़ाई मौज, इस तरह परेशान हुए हिटमैन, देखिए Video