टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli vs Bbaar Azam) और पाकिस्तान के वर्तमान कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) में बेस्ट बल्लेबाज कौन है. इसको लेकर कई क्रिकेट दिग्गज आपस में भिड़ जाते हैं. कुछ का मानना है कि कोहली दिग्गजों की लिस्ट में शुमार हो चुके हैं और बाबर आजम को अभी आगे काफी लंबा सफर तय करना है. लेकिन अब इस बहस पर खुद विराट कोहली ने बड़ा बयान दे डाला है. कोहली ने खुद स्वीकारा कि बाबर आजम क्रिकेट के हर एक फॉर्मेट में दुनिया के टॉप बल्लेबाजों की लिस्ट में हैं.
कोहली ने साल 2019 का बताया किस्सा
स्टार स्पोर्ट्स से ख़ासबातचीत में विराट कोहली ने बाबर आजम के साथ पहली मुलाकात को याद किया. कोहली ने कहा, "साल 2019 में मेरी बाबर आजम से पहली बार बातचीत हुई. मैच के बाद बाबर आजम खुद नहीं आए. बल्कि पाकिस्तान टीम के इमाद वसीम मेरे पास आए. इमाद को मैं अंडर-19 वर्ल्ड कप के दिनों से जानता था. इमाद ने मुझे कहा कि बाबर आजम आपसे मिलना चाहते हैं. उसके बाद मेरी बाबर से मुलाकात हुई और हम दोनों ने खेल के बारे में काफी चर्चा की. मेरे अंदर उसके लिए आज भी रिस्पेक्ट है और इसमें कई दोहराय नहीं है कि वह क्रिकेट के हर एक फॉर्मेट में दुनिया के टॉप बल्लेबाजों में शुमार है. उसने निरंतर प्रदर्शन किया है और मुझे उसकी बल्लेबाजी देखकर आनंद आता है."
ये भी पढ़ें :-
IND vs PAK : भारत-पाकिस्तान के वर्ल्ड कप 2023 में होने वाले महामुकाबले पर शादाब खान को इस बात का डर, कहा - मानसिक रूप से...
IND vs WI : तिलक वर्मा और यशस्वी जायसवाल अब गेंदबाजी पर भी देंगे ध्यान, कोच ने दिया बड़ा संकेत