'बिग बैश लीग की सैलेरी से ज्‍यादा तो मैंने एक रात में उड़ा दिए, सचिन और उनमें बैक बैलेंस का अंतर', वीरेंद्र सहवाग में मजेदार बयान, जिसने विरोधी प्‍लेयर्स को भी दिया मुंहतोड़ जवाब

'बिग बैश लीग की सैलेरी से ज्‍यादा तो मैंने एक रात में उड़ा दिए, सचिन और उनमें बैक बैलेंस का अंतर', वीरेंद्र सहवाग में मजेदार बयान, जिसने विरोधी प्‍लेयर्स को भी दिया मुंहतोड़ जवाब
सहवाग ने फनी कमेंट अक्‍सर चर्चा में रहते हैं

Story Highlights:

Virender Sehwag: सहवाग ने ऑस्ट्रेलिया को बताया गरीब देशVirender Sehwag: सहवाग ने खुद को बताया खतरनाक बल्‍लेबाज

वीरेंद्र सहवाग…भारतीय क्रिकेट में वो नाम, जिसने विरोधी टीमों के दांत खट्टे कर दिए. अपने बल्‍ले से मुंहतोड जवाब दिया. सहवाग विरोधी टीमों की बोलती सिर्फ बल्‍ले से ही नहीं अपने कमाल के जवाब से भी बंद करने में माहिर थे. उनके ऐसे कई किस्‍से हैं, जब उन्‍होंने अपने शब्‍दों से सामने वाली टीम की बोलती बंद की. उनके कई बयान तो काफी मजेदार भी रहें.

आज भी याद है जब मुझे टीम से ड्रॉप कर दिया गया था और मैं आईपीएल खेल रहा था. इस दौरान मुझे बिग बैश लीग में खेलने का ऑफर मिला . ऐसे में मैंने उनसे पूछा कि आप मुझे कितना ऑफर दोगे. तो उन्होंने कहा कि हम आपको 83 लाख रुपए देंगे. ऐसे में मैंने उन्हें यही कहा कि इतने पैसे तो मैं अपनी छुट्टियों पर खर्च कर देता हूं.

बेटा बेटा होता है और बाप बाप होता है.

 

एक बार डरबन में सुरक्षाकर्मियों ने सहवाग और गौतम गंभीर को देर शाम अकेले बाहर न निकलने के लिए कहा था, उस वक्‍त सहवाग ने कहा-

कोई खतरा नहीं है. हम दुनिया के सबसे खतरनाक बल्‍लेबाज हैं.

 

क्‍लार्क को दिया मुंहतोड़ जवाब

 

एक सहवाग से पूछा गया कि उनके और सचिन तेंदुलकर में क्‍या है, जिसका जवाब देते उन्‍होंने कहा-

हमारा बैंक बैलेंस

 

माइकल क्‍लार्क ने सचिन तेंदुलकर पर ताना कसते हुए एक बार ये कहा था कि वो बूढ़े हो रहे हैं और ड्रेसिंग रूम में टाइम पास करने के बाद बल्‍लेबाजी के लिए आते हैं. सहवाग ने क्‍लार्क को इसके लिए मना किया था, मगर वो नहीं रुके. क्‍लार्क को उनके साथी खिलाड़ी पप बुलाते हैं. सहवाग ने उनके मजे लेते हुए कहा-  

 

वो किस नस्ल के हैं?  

  

रिटायरमेंट पर सहवाग का बयान

 

सहवाग ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्‍यास लेते वक्‍त कहा-

 

इतने सालों में मुझे क्रिकेट की सलाह देने वालों  का शुक्रिया और मुझे खेद है कि उनमें से ज्‍यादातर मैंने नहीं मानी. उन सलाह को ना मानने के पीछे एक कारण था. मैंने इसे अपने तरीके से किया था

 

सचिन तेंदुलकर के 200वें वनडे पर सहवाग ने कहा था-

 

मैं कुछ भी देने के लिए तैयार हूं. यहां तक कि 100 बार पारी को देखने के लिए थियेटर भी जा सकता हूं. मेरे पास पहले से ही रिजर्व सीडी है. जब भी चांहू देख सकता हूं.

 

बॉलिंग कर रहा है या भीख मांग रहा है

 

पाकिस्‍तान के खिलाफ मुकाबले में शोएब अख्‍तर उन्‍हें बाउंसर पर  हुक के लिए  बार बार कह रहे थे. पाकिस्‍तानी फील्‍डर्स भी काफी नजदीक थे.  जिस पर सहवाग ने कहा -

ये बॉलिंग कर रहा हूं या भीख मांग रहा है

 

 सहवाग 2020 में राजस्‍थान रॉयल्‍स के खिलाड़ी राहुल तेवतिया के प्रदर्शन से काफी प्रभावित थे. उन्‍होंने ट्वीट करके कहा था-

 

तेवतिया कुछ भी कर सकते हैं. अगर कोविड वैक्‍सीन बनाने के लिए एक मौका मिल जाए तो जैसा उनका टाइम चल रहा है, लगता है बना देंगे.

 

डॉन ब्रैडमैन के बर्थडे को सहवाग ने ब्रैडमैन जयंती बताया था. उन्‍होंने इसके साथ ही डॉन, ब्रैड और मैन की तीन फोटो शेयर की थी. एक बार केविन पीटरसन को जन्‍मदिन की बधाई देते कहा सहवाग ने कहा-

जब मैं दिल्‍ली के लिए खेलता था तो हमेशा सोचता था कि KP बॉल को CP तक भेज देंगे. 

 

ये भी पढ़ें :- 

IND vs AFG: राशिद या गुरबाज़ नहीं टीम इंडिया के लिये यह अफगान सबसे बड़ा खतरा, IPL 2024 में बेंच पर बैठे रहने का लेगा बदला!

IND vs AFG: भारत-अफगानिस्‍तान मुकाबले में रिजर्व डे को लेकर जानें बड़ी बात, बारिश के कारण मैच धुलने पर किस टीम को होगा फायदा?

IND vs AFG, Weather Update: तूफान और बारिश के कारण क्‍या धुल जाएगा भारत- अफगानिस्‍तान का सुपर 8 मैच, जानें बारबाडोस का वेदर अपडेट