IPL 2024: वीरेंद्र सहवाग का आर अश्विन पर हमला, कहा- 'अगले आईपीएल में ये खिलाड़ी नहीं बिकेगा', टी20 को लेकर तुम ऐसा नहीं कह सकते

IPL 2024: वीरेंद्र सहवाग का आर अश्विन पर हमला, कहा- 'अगले आईपीएल में ये खिलाड़ी नहीं बिकेगा', टी20 को लेकर तुम ऐसा नहीं कह सकते
गेंदबाजी के दौरान आर अश्विन, सवालों के जवाब देते वीरेंद्र सहवाग

Story Highlights:

IPL 2024: वीरेंद्र सहवाग ने आर अश्विन को लेकर चौंकाने वाला बयान दिया है

IPL 2024: सहवाग ने कहा है कि अश्विन को शायद अगले आईपीएल में नहीं खिलाया जाएगा

टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने राजस्थान रॉयल्स के स्टार स्पिनर आर अश्विन को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने हाल ही में अश्विन के जरिए दिए गए बयान पर हमला बोला है. सहवाग ने कहा कि अश्विन इस आईपीएल सीजन में कुछ खास कमाल नहीं कर पा रहे हैं.  ऐसे में हो सकता है कि आने वाले सीजन में उन्हें शायद ही मौका मिला और वो प्लेइंग 11 से भी बाहर हो सकते हैं. राजस्थान रॉयल्स के स्पिनर ने हाल ही में कहा था कि टी20 में विकेट लेने का कोई फायदा नहीं है.

अश्विन का अगले आईपीएल में खेलना मुश्किल

 

सहवाग ने क्रिकबज पर कहा कि केएल राहुल ने भी यही कहा था कि स्ट्राइक रेट कोई मायने नहीं रखती. उन्होंने बैटिंग को लेकर कहा था लेकिन अश्विन ने बॉलिंग को लेकर कहा है और ये बताया है कि टी20 में विकेट लेने का कोई महत्तव नहीं है. अगर उनके स्टैट्स सही नहीं हैं तो हो सकता है कि उन्हें अगले साल के आईपीएल सीजन में मौका नहीं मिलेगा. जब आप एक गेंदबाज को लेते हैं तो उससे आप क्या उम्मीदें करते हैं. कि वो 25-30 रन लुटाए या फिर विकेट ले और 2-3 बार मैन ऑफ द मैच बने.

 

बता दें कि आईपीएल 2024 में अश्विन संघर्ष कर रहे हैं. अब तक खेले गए 8 मुकाबलों में उन्हें सिर्फ 2 ही विकेट मिले हैं. वहीं उनकी इकॉनमी रेट 9 की है और उन्होंने 279 रन लुटाए हैं. केशव महाराज ने भी 2 मैच खेले हैं और 2 विकेट लिए हैं. ऐसे में अश्विन का विकेट न लेना टीम के लिए दिक्कत है. राजस्थान रॉयल्स की बात करें तो टीम ने 9 मैचों में 8 जीत हासिल की है. टीम के 16 पाइंट्स हैं और नेट रन रेट +0.694 है. टीम दूसरे राउंड में पहुंचने से बस एक जीत दूर है.

 

ये भी पढ़ें:

Virat Kohli: गौतम गंभीर ने कोहली की धीमी बल्लेबाजी पर तोड़ी चुप्पी, कहा- मैक्सवेल जो कर सकता है वो को कोहली नहीं कर सकते

बड़ी खबर : भारत को वर्ल्ड चैंपियन बनाने वाला अब पाकिस्तान टीम में हुआ शामिल, PCB ने दिया ये अहम रोल

T20 World Cup के लिए टीम इंडिया का वसीम जाफर ने किया ऐलान, शुभमन गिल को रखा और बाहर और इन खिलाड़ियों को दी जगह