अमेरिका की टीम ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 में धांसू प्रदर्शन किया और दुनिया को ये दिखाया कि ये देश भी बड़ी टीमों को टक्कर दे सकती है. लेकिन इस टीम के भीतर पूर्व भारतीय क्रिकेटर उनमुक्त चंद को जगह नहीं मिली. ऐसे में ये खिलाड़ी अब मेजर लीग क्रिकेट में अपने बल्ले से तूफान उड़ा रहा है. लॉस एंजेलिस नाइट राइडर्स की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए उनमुक्त चंद ने शुक्रवार को 45 बॉल पर 68 रन ठोक डाले. टेक्सास सुपर किंग्स के खिलाफ चंद ने कमाल का प्रदर्शन किया. इसकी बदौलत नाइट राइडर्स ने पहले बल्लेबाजी की और 162 रन ठोके. उनमुक्त ने अपनी पारी में 6 चौके तीन चौके लगाए और 151.11 की स्ट्राइक रेट से रन बटोरे.
बता दें कि उनमुक्त चंद वही खिलाड़ी हैं जो टीम इंडिया को साल 2012 में अंडर 19 में चैंपियन बना चुके हैं. अमेरिका की टी20 वर्ल्ड कप टीम में उनमुक्त चंद को जगह मिल सकती थी लेकिन ऐसा नहीं हो पाया और वो टीम से बाहर हो गए. अमेरिका की टीम ने टी20 वर्ल्ड कप में कमाल कर दिया था और सुपर 8 स्टेज में पाकिस्तान को हराया था.
चेज के दौरान डुप्लेसी और डेवोन कॉनवे ने सुपर किंग्स को शानदार शुरुआत दिलाई. लेकिन डुप्लेसी आउट हो गए. इसके बाद कॉनवे ने एरोन हार्डी के साथ मिलकर 34 रन जोड़े और फिर जोशुआ ट्रॉम्प के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 38 रन जोड़े. लेकिन अंत में अली खान ने आउट कर दिया. कॉनवे के आउट होने के बाद लगातार विकेट गिरते चले गए. 9वें विकेट के दौरान कैल्विन सैवेज और नवीन उल हक के बीच साझेदारी हुई लेकिन सुपर किंग्स की टीम ये मैच नहीं जीत पाई. अंत में नाइट राइडर्स की टीम ने 12 रन से मुकाबला जीत लिया. बता दें कि साल की शुरुआत में जब उनमुक्त चंद बांग्लादेश प्रीमियर लीग में खेल रहे थे तब चंद अपनी फॉर्म में नहीं थे. और यही कारण है कि उन्हें टी20 वर्ल्ड कप टीम में जगह नहीं मिली.
ये भी पढ़ें: