वसीम अकरम ने पाकिस्‍तान टीम के कर्ता-धर्ता को दी दफा होने की धमकी, बोले- हर 3 मिनट में प्रेस कॉन्‍फ्रेंस मत करो

वसीम अकरम ने पाकिस्‍तान टीम के कर्ता-धर्ता को दी दफा होने की धमकी, बोले- हर 3 मिनट में प्रेस कॉन्‍फ्रेंस मत करो
वसीम अकरम ने पाकिस्‍तान क्रिकेट के कर्ता-धर्ता को लताड़ा

Highlights:

हफीज, रियाज को समस देने की जरूरत

पाकिस्‍तान बोर्ड को अकरम ने लताड़ा

अपने फैसले पर बने रहने की सलाह दी

पाकिस्‍तान की टीम इस वक्‍त तीन टेस्‍ट मैचों की सीरीज के लिए ऑस्‍ट्रेलिया दौरे पर है. इस सीरीज को पाकिस्‍तान क्रिकेट की एक नई शुरुआत मानी जा रही है. नया कप्‍तान, नए कोच, नए डायरेक्‍टर, नए चीफ सेलेक्‍टर सभी की ये पहली परीक्षा है. दरअसल वर्ल्‍ड कप में टीम के खराब प्रदर्शन के बाद पाकिस्‍तान क्रिकेट में जोरदार उठपटक हुई और कप्‍तान से लेकर डायरेक्‍टर तक सभी को बदल दिया गया. 

 

नए कोच से लेकर डायरेक्‍टर तक सभी के लिए ऑस्‍ट्रेलिया दौरा पहला असाइनमेंट हैं. हालांकि सब कुछ बदलने के बावजूद पाकिस्‍तान क्रिकेट बोर्ड में शांति नहीं है. आए दिन किसी ना किसी वजह से बोर्ड चर्चा में है. बीते दिनों वहाब रियाज (Wahab Riaz) ने प्रेस कॉन्‍फ्रेंस करके 24 घंटे के अंदर ही सलमान बट को चयन समिति से हटा दिया था.

 

वसीम अकरम की धमकी

अब पूर्व पाकिस्‍तानी दिग्‍गज वसीम अकरम (Wasim Akram) ने पाकिस्‍तान टीम के कर्ता धर्ता को दफा होने की धमकी दी. उन्‍होंने कहा कि पाकिस्‍तान की टीम ऑस्‍ट्रेलिया आ गई है. टीम डायरेक्‍टर मोहम्‍मद हफीज, चीफ सेलेक्‍टर वहाब रियाज, कामरान अकमल सभी को थोड़ा समय देना चाहिए. ये प्रेजेंट क्रिकेटर हैं. इनकी बारी है.

 

 

 

ज्‍यादा प्रेस कॉन्‍फ्रेंस ना करने की सलाह

वसीम अकरम ने कहा कि उनकी एक और सलाह है कि हर तीन मिनट में प्रेस कॉन्‍फ्रेंस में ना करें. अपने फैसले के साथ बने रहो. उन्‍होंने कहा कि अगर कोई फैसला लिया है तो  उसके बारे में पता होना चाहिए. सब कुछ फैसला लेने से पहले सोचना चाहिए. उन्‍होंने कहा कि अगर बोर्ड का माइंड कन्‍फ्यूज रहेगा तो टीम का माइंड भी ऐसा ही होगा. इसीलिए अपने फैसले पर रहो, बहादुर बनो. उन्‍होंने इशारे में कहा कि प्रेस कॉन्‍फ्रेंस देखकर कई दफा उनका दिल करता है कि सब दफा हो जाए. 

 

ये भी पढ़ें :- 

भारत की दो बेटियों ने खत्‍म किया पूरे देश का इंतजार, दिलाया वर्ल्‍ड यूथ टेबल टेनिस चैंपियनशिप में पहला सिल्‍वर मेडल

IND vs SA: भारत के खिलाफ साउथ अफ्रीकी टीम का ऐलान, टेंबा बावुमा वनडे और टी20 टीम से बाहर

IND vs AUS : अंतिम 6 गेंद और 10 रन के रोमांच में अर्शदीप ने पलटी बाजी, ऑस्ट्रेलिया के जबड़े से टीम इंडिया ने छीनी जीत