अहमदाबाद में खेलने पर ना-नुकुर पर वसीम अकरम ने PCB को लताड़ा, बोले- ...इससे मजाक उड़ता है

अहमदाबाद में खेलने पर ना-नुकुर पर वसीम अकरम ने PCB को लताड़ा, बोले- ...इससे मजाक उड़ता है

पाकिस्तान (Pakistan Cricket Team) के पूर्व कप्तान वसीम अकरम (Wasim Akram) का मानना है कि वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) में पाकिस्तानी टीम के खेलने पर कोई बहस नहीं होनी चाहिए. जहां भी उसे खेलने को कहा जाए वह खेलेगी. उन्होंने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को निशाने पर लेते हुए कहा कि ईगो रखना ठीक है लेकिन इससे आगे बढ़ना चाहिए. किसी जगह पर खेलने या नहीं खेलने की बातों से मजाक उड़ता है. उनका बयान उस घटना के संदर्भ में था जहां पीसीबी ने अहमदाबाद में भारत से मैच खेलने से इनकार किया था. साथ ही वर्ल्ड कप में अफगानिस्तान से चेन्नई की बजाए बेंगलुरु और ऑस्ट्रेलिया से बेंगलुरु के बजाए चेन्नई में खेलने की मांग की थी. आईसीसी ने इन दोनों मांगों को ठुकरा दिया. साथ ही पाकिस्तान ने अभी तक भारत आने की हामी नहीं भरी है.

 

वसीम अकरम ने पाकिस्तानी मीडिया से बातचीत में कहा कि पाकिस्तान के खेलने पर कोई बहस नहीं होनी चाहिए. उन्होंने कहा, 'कोई इश्यू नहीं है. जहां मैच हो वहां खेलना है पाकिस्तान को. खत्म हो गई बात. सिंपल. इसलिए गैरजरूरी की चिंता, गैरजरूरी चीजें कि अहमदाबाद में नहीं खेलेंगे, वहां खेलेंगे. पाकिस्तानी प्लेयर्स से पूछो उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता. जहां का भी शेड्यूल बना है वहां पर वे खेलेंगे.'

 

पाकिस्तान बोर्ड ने पहले कहा था कि अगर भारत एशिया कप के लिए उनके यहां नहीं आएगा तो वह वर्ल्ड कप के लिए भारत नहीं जाएगा. इस बारे में अकरम ने पीसीबी को निशाने पर लिया और कहा, 'ईगो रखिए. अगर आप समझते हैं कि गलत हो रहा है तो बोलें. लेकिन फिर आगे बढ़िए. ये करेंगे, ये नहीं करेंगे तो यह करेंगे. फिर वहीं खड़े रहे जहां शुरू हुए थे. इसलिए हमेशा योजना बनाएं, हमेशा सोचिए कि हम क्या कर सकते हैं, क्या हम उसे पूरा कर सकते हैं जो हमने सोचा है. अगर नहीं कर सकते तो मत करिए. इससे मजाक उड़ता है. इसलिए प्लान करिए. हम अपने देश के लिए सब देशभक्त हैं. और वे लोग अपने देश के लिए होंगे. इसके कोई शक नहीं. लेकिन आखिरकार यह है तो एक खेल ही. सरकारें अपने हिस्से की बात करेंगी, यह उनकी समस्या है.'

 

अकरम ने पाकिस्तान को वर्ल्ड कप जीतने का दावेदार माना. उन्होंने कहा कि टीम के पास खिलाड़ी हैं, भरोसा है. भारत के हालात भी मददगार हैं. ऐसे में टीम टॉप-चार में जा सकती है. सबसे पहले इसी के लिए कोशिश करनी चाहिए.

 

ये भी पढ़ें

पाकिस्तान के World Cup 2023 के लिए भारत आने पर असमंजस, ICC की ओर से आया यह जवाब
'जो 2011 में युवराज ने किया वो इस बार जडेजा करेंगे', वर्ल्ड चैंपियन खिलाड़ी का दावा, कहा- यह क्रिकेटर होता तो हम तगड़े दावेदार होते
Jasprit Bumrah Fitness update: जसप्रीत बुमराह ने NCA में फेंके 7 ओवर, वर्ल्ड कप 2023 के लिए टीम इंडिया में कब करेंगे एंट्री?