IND vs WI : लखनऊ के खिलाड़ी ने चीते जैसी दिखाई फुर्ती, एक हाथ से स्टंप बिखेर सूर्यकुमार यादव को किया ढेर, देखें Video

 IND vs WI : लखनऊ के खिलाड़ी ने चीते जैसी दिखाई फुर्ती, एक हाथ से स्टंप बिखेर सूर्यकुमार यादव को किया ढेर, देखें Video

भारत और वेस्टइंडीज (India vs West Indies) के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज के दूसरे मैच में किस्मत ने सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) का साथ नहीं दिया. इशान किशन ने शॉट खेलकर सूर्यकुमार यादव को सिंगल के लिए बुलाया. इस पर आईपीएल 2023 में लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम से खेलने वाले सलामी बल्लेबाज काइल मायर्स ने एक हाथ से स्टंप्स पर सटीक निशाना लगाया. जिससे सूर्यकुमार यादव क्रीज तक पहुंच नहीं सके और मायर्स का ये दमदार प्रयास सोशल मीडया में जमकर वायरल हो चला.

 

इस तरह रन आउट हुए सूर्यकुमार यादव

 

टीम इंडिया के कप्तान हार्दिक पंड्या ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. तभी पारी के तीसरे ओवर में शुभमन गिल सात रन बनाकर चलते बने. इसके बाद सूर्यकुमार यादव नंबर तीन पर बल्लेबाजी करने आए. पारी के चौथे ओवर की तीसरी गेंद पर इशान किशन ने गेंद को हल्के से खेलकर एक रन लेना चाहा. इस पर सूर्यकुमार यादव इशान को मना नहीं कर सके और तेजी से भागे. लेकिन मायर्स ने मैदान में चीते जैसी फुर्ती दिखाई और एक हाथ से सटीक निशाना स्टंप्स पर लगाकर सूर्यकुमार यादव को चलता कर डाला. सूर्यकुमार तीन गेंद में एक रन बनाकर चलते बने. जिससे भारत को 18 रन के स्कोर पर दूसरा झटका लगा.

 

 

152 रन ही बना सकी टीम इंडिया 


वहीं मैच की बात करें तो खबर लिखे जाने तक टीम इंडिया की बैटिंग समाप्त हो चुकी थी. भारत के लिए डेब्यू मैच में 39 रन बनाने वाले तिलक वर्मा ने दूसरे टी20 मैच में 41 गेंदों में 5 चौके और एक छक्के से 51 रन बनाए. जिससे टीम इंडिया ने 20 ओवरों की समाप्ति तक 7 विकेट पर 152 रन बनाए. 

 

ये भी पढ़ें :- 

बड़ी खबर : World Cup 2023 के लिए पाकिस्तान की टीम के भारत आने पर हो गया फैसला, अब होगा 'महामुकाबला'

Hardik Pandya: हार्दिक पंड्या कप्तान बनते ही भूले रन बनाना, 9 महीनों में लगा सके केवल 2 छक्के, स्ट्राइक रेट भी डूबी